Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया में नहीं दिखाई गई ट्रंप-किम शिखर वार्ता

ट्रंप और किम की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर रही, लेकिन उत्तर कोरिया के लोग इस ऐतिहासिक घटना को देख ही नहीं पाए।

By Vikas JangraEdited By: Published: Tue, 12 Jun 2018 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jun 2018 11:14 PM (IST)
उत्तर कोरिया में नहीं दिखाई गई ट्रंप-किम शिखर वार्ता
उत्तर कोरिया में नहीं दिखाई गई ट्रंप-किम शिखर वार्ता

सिंगापुर  [एएफपी/रायटर]। ट्रंप और किम की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर रही। इस ऐतिहासिक शिखर वार्ता को कवर करने के लिए पूरी दुनिया से तीन हजार से ज्यादा पत्रकार सिंगापुर में जमा हुए, लेकिन उत्तर कोरिया के लोग इस ऐतिहासिक घटना को देख ही नहीं पाए।

loksabha election banner

बीबीसी के अनुसार, उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल केसीटीवी ने ट्रंप और किम की मुलाकात के बारे में कुछ बताया ही नहीं। सुबह की बुलेटिन में सिर्फ इतना बताया गया कि किम जोंग उन सिंगापुर के दौरे पर हैं।

People watch video of Kim Jong Un's arrival in Singapore on a large screen outside Pyongyang's main train station.

महिला न्यूज रीडर ने किम के सिंगापुर दौरे की खबर सुनाई, लेकिन कोई वीडियो या तस्वीर नहीं दिखाया गया। हालांकि सरकारी अखबार रॉडोंग सिनमुन में किम की यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें सावधानी के साथ प्रकाशित की गई।

ट्रंप ने चलवाया चार मिनट का वीडियो
ट्रंप ने किम के साथ शिखर वार्ता में शांति की पैरवी करने के लिए एक चार मिनट का वीडियो चलवाया। उन्होंने किम और उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इसे देखने का आग्रह किया और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आपको पंसद आएगा।' ह्वाइट हाउस ने पत्रकारों के लिए यह वीडियो देखने का प्रबंध किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.