Move to Jagran APP

बदल रहा उत्तर कोरिया का परिवेश, 40 सालों के इतिहास में पहली बार मिला इन्हें 'फर्स्ट लेडी' का टाइटल

गुलाबी रंग के स्कर्ट सूट में री सोल अन्य उत्तर कोरियाई वरिष्ठ नेताओं और किम की बहन के साथ अक्सर इवेंट में नजर आती हैं।

By Srishti VermaEdited By: Published: Thu, 19 Apr 2018 02:13 PM (IST)Updated: Thu, 19 Apr 2018 04:27 PM (IST)
बदल रहा उत्तर कोरिया का परिवेश, 40 सालों के इतिहास में पहली बार मिला इन्हें 'फर्स्ट लेडी' का टाइटल
बदल रहा उत्तर कोरिया का परिवेश, 40 सालों के इतिहास में पहली बार मिला इन्हें 'फर्स्ट लेडी' का टाइटल

प्योंगयांग (एजेंसी)। उत्तर कोरिया में बदलाव के आसार दिखाई दे रहे हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी स्टाइलिश पत्नी री सोल जू को फर्स्ट लेडी का तमगा  दे दिया है। यह तमगा लगातार वैश्विक स्तर पर उनकी मौजूदगी को लेकर दिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ शिखर सम्मेलन होने वाले हैं इन्हें देखते हुए यह तमगा उनके इसी स्टेटस को बढ़ाने के लिए दिया गया है।

loksabha election banner

40 सालों के इतिहास में पहली बार 'फर्स्ट लेडी' का टाइटल

री सोल जू हाल में किम के साथ कई आधिकारिक इवेंट में शामिल हुई है लेकिन वे पहली बार सार्वजनिक तौर पर पिछले सप्ताहांत अकेले एक चीनी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बैले परफॉर्मेंस में उपस्थित हुई थी। उत्तर कोरियाई मीडिया ने उनकी इसी सक्रियता के बाद उन्हें 'रिस्पेक्टेड फर्स्ट लेडी' का नाम दिया था। देश के इतिहास में लगभग 40 सालों के बाद इस नाम का इस्तामल किया गया जबकि इस तरह के टाइटल इससे पहले केवल यहां के पुरुष नेताओं को दिया जाता था।

किम की पत्नी रह चुकीं है पूर्व सिंगर

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ स्टार एंकर महिला रि चुन ही ने फर्स्ट लेडी के बारे में अपने टीवी शो पर विस्तार से बताया। गुलाबी रंग के स्कर्ट सूट में री सोल अन्य उत्तर कोरियाई वरिष्ठ नेताओं और किम की बहन के साथ अक्सर इवेंट में नजर आती हैं। 2012 में एक पूर्व गायिका के रुप में जानी जाने वाली री को सबसे ज्यादा हाइ प्रोफाइल महिला के रुप में जाना जा रहा है लेकिन इसके साथ ही किम की स्टाइलिश पत्नी के रुप में भी देखा जा रहा है।

आगामी शिखर सम्मेलन के लिए महत्वपूर्ण

विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें ये सम्मान दिये जाने का मतलब है उत्तर कोरिया एक सामान्य देश के रुप में विश्व में उभर रहा है। जैसा कि अगले सप्ताह शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ किम का शिखर सम्मेलन होना है जबकि उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी किम के मुलाकात की योजना है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति और किम की पत्नी दोनों को एक ही टाइटल के साथ बराबरी के दर्जे के तौर पर देखा जा सकता है।

अमेरिका से बराबरी के मायने

उत्तर कोरियाई शोधकर्ता अन-चान-इल कहते हैं कि री सोल जू को प्रमोट करना उत्तर कोरिया की एक प्रभावाशाली मार्केटिंग रणनीति है। अमेरिका के साथ शिखर सम्मेलन होने का मतलब बराबरी करना है। सम्मेलन में मेलानिया शामिल होंगी तो री भी शामिल होंगी। यह भी याद दिलाया कि जब किम चीन के आकस्मिक दौरे पर गए थे तो उस समय भी उनकी पत्नी उनके साथ थी। री को इसके पहले वहां कॉमरेड के तौर पर जाना जाता था लेकिन पहली बार इस सप्ताह वहां की मीडिया ने उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर संबोधित किया। 1974 के बाद से पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता की पत्नी को इस टाइटल से संबोधित किया गया।

जानिए किम की पत्नी के बारे में...

-किम की पत्नी री 29 साल की हैं और किम से एक बेटी सहित उनके तीन बच्चे हैं। उत्तर कोरियाई खुफिया विभाग के अनुसार वे एक साधारण परिवार से आती हैं जिनके पिता टीचर जबकि माता डॉक्टर हैं।

-वे उत्तर कोरिया की एक पुरानी ऑर्केस्ट्रा का भी हिस्सा रह चुकी हैं। री ने चीन से संगीत की ट्रेनिंग लिया है जिसके बाद 2005 में वे दक्षिण कोरिया में आयोजित एक इंटरनेशनल स्पोर्ट इवेंट में अपने देश के लिए एक चीयरलीडर के तौर पर काम किया।

-वे फैशन के मामले भी काफी जागरुक हैं और अक्सर लग्जरी आउटफिट में नजर आ जाती हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम की माता को योंग ही के निधन के बाद से री की सार्वजनिक रुप से सक्रियता बढ़ गई हैं। किम की माता का ब्रेस्ट कैंसर के कारण 2004 में निधन हो गया था। 

-अपने पिता और दादा से उलट किम हमेशा अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। जबकि वहां पहले बहुत मुश्किल से ही किसी नेता की पत्नी या बहन सार्वजनिक मौकों पर उपस्थित होती थी। किम ने अपनी छोटी बहन को दक्षिण कोरिया में आयोजित विंटर ओलंपिक में राजनयिक के रुप में भी भेजा था।

-एक जापानी मीडिया के अनुसार, री ने उत्तर कोरियाई नेता को एक बार माइ हसबैंड कहकर संबोधित किया था। जब उन्हें कहा गया कि किम ने स्मोकिंग करना छोड़ दिया है इसके बाद वे जोर से ठहाके लगाकर तालियां बजाते हुए बोली थी की 'ही इज माय हसबैंड'।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.