Move to Jagran APP

फ्रांस में एक माह बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों में कैसे हैं हालात

फ्रांस में करीब एक माह बाद कोरोना से सबसे कम 289 मौतें हुई हैं। वहीं ब्रिटेन का कहना है कि उसने बीमारी के चरम को पार कर लिया है। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों के हालात...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 08:36 PM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 01:54 AM (IST)
फ्रांस में एक माह बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों में कैसे हैं हालात
फ्रांस में एक माह बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों में कैसे हैं हालात

पेरिस, एजेंसियां। फ्रांस में करीब एक माह बाद गुरुवार को कोरोना वायरस से सबसे कम 289 मौतें हुईं। हालांकि बीते रविवार को 242 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन उस आंकड़े में नर्सिग होम में जान गंवाने वालों की संख्या शामिल नहीं थी। देश में अब महामारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 24,637 हो गई है। वहीं आइसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 4207 से घटकर 4019 रह गई है। यह लगातार 22वां दिन था जब आइसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या गिरावट दर्ज की गई है। देश में संक्रमण के 1138 नए मामलों का पता चला है जिसके साथ संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 30 हजार के करीब हो गई है।

loksabha election banner

बीमारी के चरम को पार कर चुका है ब्रिटेन: जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उनका देश बीमारी के चरम को पार कर चुका है। अब संक्रमण ढलान पर है। सरकार का कामकाज संभालने के बाद पहली बार प्रेस से मुखातिब हुए जॉनसन ने कहा, अगले सप्ताह वह लॉकडाउन से बाहर निकलने की चरणबद्ध योजना देशवासियों के सामने पेश करेंगे। प्रतिबंधों से छूट में फेस मास्क महती भूमिका निभाएगा। यूरोप में इटली के बाद सबसे अधिक मौतें ब्रिटेन में हुई हैं। महामारी से निपटने के अपने प्रयासों का बचाव करते हुए जॉनसन ने कहा, मृतकों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती थी। हमें नेशनल हेल्थ सर्विस को सामूहिक तौर पर धन्यवाद देना चाहिए, जिसने इस बड़ी आपदा को अपने प्रयासों से टाल दिया।

स्पेन में लोगों के बाहर निकलने के समय पर विचार-विमर्श शुरू

स्पेन में किस-किस समय पर लोग बाहर निकल सकेंगे, सरकार ने इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है। योजना बनाते समय दूसरे दौर का संक्रमण नहीं फैले, इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा था कि दो मई से वयस्क लोगों को एक्सरसाइज और बाल कटाने सहित कुछ अन्य जरूरी सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी। देश में गुरुवार को 268 लोगों की मौत हुई। 20 मार्च के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में इतने कम लोगों की मौत हुई है।

ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधों से छूट पर निर्णय आठ मई को

कोरोना के चलते लगाए गए प्रतिबंध खत्म करने पर आस्ट्रेलियाई सरकार आठ मई को विचार-विमर्श करेगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कैबिनेट के साथियों के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि प्रतिबंधों में ढील के 15 मानदंडों में से 11 को देश पूरा करता है। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय आठ मई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने देशवासियों से कांटैक्ट ट्रेसिंग एप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया। इसे अभी तक 35 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।

रूस में संक्रमण के आठ हजार मामले सामने आए

रूस में गुरुवार को संक्रमण के लगभग आठ हजार नए मामले सामने आए। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है क्योंकि हर किसी का टेस्ट नहीं किया जा रहा है। टेस्ट की प्रामाणिकता भी 70-80 फीसद ही है। रूस में पिछले चौबीस घंटों में 96 लोगों की मौत हुई। इससे वहां जान गंवाने वालों की संख्या 1,169 हो गई है।

देश - मौतें - संक्रमित

अमेरिका 63,913-10,97,080

इटली 27,967-2,05,463

स्पेन 24,453-2,39,639

फ्रांस 24,376-1,67,178

ब्रिटेन 26,771-1,71,253

बेल्जियम 7,703-49,032

ईरान 6,091-95,646

जर्मनी 6,632-1,63,162

ब्राजील 6006-87,187

जापान में एक महीने और बढ़ सकता है आपातकाल

जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो ने शुक्रवार को कहा कि वह आपातकाल एक महीने तक और बढ़ा सकते हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि विशेषज्ञों ने संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट नहीं आने तक प्रतिबंधों को लागू रखने की सलाह दी है। आपातकाल बढ़ाने पर अंतिम निर्णय चार मई को लिया जाएगा। जापान में संक्रमण के 14 हजार मामले हैं और 436 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले राजधानी टोक्यो में 4,000 लोग संक्रमित हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.