जानें कौन है हसन अखुंद, जो बरादर और याकूब को पछाड़ बना अफगानिस्‍तान का केयरटेकर पीएम

तालिबान ने अपनी केयरटेकर सरकार की घोषणा कर दी है। लेकिन इसकी कमान न अब्‍दुल गनी बरादर को मिली न ही मुल्‍ला याकूब को बल्कि इसके प्रमुख के तौर पर हसन अखुंद को बिठाया गया है। बरादर उसका डिप्‍टी बना है।