ईरान ने 147 अफगान शरणार्थियों को देश से निकाला बाहर, घर वापसी में UN ने की मदद

Iran ईरान ने 147 अफगानी शरणार्थियों को निर्वासित कर दिया है। इससे पहले भी कई बार ईरान ने अफगानिस्तानी और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा है। आर्थिक संकट से जुझ रहे लोगों की संयुक्त राष्ट्र के एक एजेंसी ने मदद की है।