Move to Jagran APP

पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रंप ने कहा, भारत-पाक खुद सुलझाएं कश्मीर मसला

फ्रांस के बायरिट्ज में दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है और किसी और को इसपर कष्ट करने की जरूरत नहीं है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 06:03 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 10:13 PM (IST)
पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रंप ने कहा, भारत-पाक खुद सुलझाएं कश्मीर मसला
पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रंप ने कहा, भारत-पाक खुद सुलझाएं कश्मीर मसला

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मामले में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं होने की हामी भरवा पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है। ट्रंप की मौजूदगी में मोदी ने कश्मीर मामले में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की दूर-दूर तक की संभावना को खारिज कर दिया। मोदी ने साफ कहा कि दोनों देश आपसी बातचीत से सारे मसलों का हल निकालेंगे और हम किसी तीसरे देश को इस मामले में कष्ट नहीं देना चाहते। मोदी की बात से सहमति जताते हुए ट्रंप ने भी मान लिया कि भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत के जरिये कश्मीर समेत सभी मसलों का समाधान निकालेंगे।

loksabha election banner

अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने सार्वजनिक रूप से कश्मीर पर मध्यस्थता की गुंजाइश को खारिज कर मोदी ने ट्रंप को अपनी पिछली विवादित टिप्पणियों से पीछे हटने को बाध्य कर दिया। फ्रांस के शहर बायरिट्ज में जी-7 सम्मेलन से इतर मोदी और ट्रंपकी सोमवार को हुई बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने बिना लाग-लपेट अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश नहीं करने का दो टूक संदेश भी दे दिया। गौरतलब है कि ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से हुई अपनी मुलाकात के दौरान पहली बार कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद के हालातों का हवाला देते हुए ट्रंपने दूसरी बार मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था। ट्रंप के इन बयानों के बाद मध्यस्थता के लिए पाकिस्तान उछल रहा था।

यह भी पढ़ें-  पीएम मोदी ने कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मुद्दा, इस कांग्रेसी नेता ने की जमकर तारीफ

बायरिट्ज में मोदी-ट्रंप की बैठक में दोनों नेताओं के मीडिया से रूबरू होने के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता का सवाल मोदी से पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मसले द्विपक्षीय हैं और हम किसी तीसरे देश को इसका कष्ट नहीं देते। हम इन मसलों पर आपसी वार्ता कर इसका हल निकाल सकते हैं।'

इमरान की बौखलाहट पर पीएम मोदी ने छिड़का नमक
कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं उछाल पाने की इमरान की बौखलाहट पर नमक छिड़कते हुए मोदी ने कहा कि 1947 से पहले भारत और पाकिस्तान एक ही थे और उन्हें विश्वास है कि दोनों पड़ोसी मुल्क अपनी समस्याओं पर आपस में चर्चा कर इनका समाधान निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रंप के सामने ही परोक्ष रूप से पाकिस्तान के आर्थिक दिवालियापन के कगार पर होने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने इमरान को दोनों देशों की जनता से जुड़े अहम मुद्दों का हल निकालने की नसीहत दी। मोदी ने कहा, 'चुनाव के बाद मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर हुई चर्चा में कहा था कि भारत-पाकिस्तान दोनों को गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ना है। मैंने उनसे कहा कि हमें अपने लोगों की भलाई के लिए काम करना है।'

आपसी वार्ता से मसलों का समाधान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी से बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा, 'हमने बीती रात कश्मीर पर चर्चा की और प्रधानमंत्री का साफ मानना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। वह पाकिस्तान से बातचीत करेंगे और आश्वस्त हैं कि वह कुछ ऐसा करेंगे। यह बहुत अच्छा होगा।' ट्रंप ने कहा कि मोदी और इमरान दोनों से उनके अच्छे रिश्ते हैं और वह उम्मीद करते हैं कि दोनों आपसी वार्ता से मसलों का समाधान निकालेंगे।

ट्रंप ने दिए अहम संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बयान के जरिये यह संकेत जरूर दिया कि अनुच्छेद-370 हटाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास को कम करने के लिए भारत-पाक के बीच बातचीत की संभावना जल्द बन सकती है। ट्रंप का यह संदेश जहां भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है, वहीं पाकिस्तान के लिए कश्मीर की मौजूदा हकीकत को स्वीकार कर किसी भी विवाद का हल निकालने की नसीहत भी है।

दोनों नेताओं ने बातचीत को सफल बताया
मोदी और ट्रंप दोनों ने मुलाकात के बाद ट्वीट के जरिये इस बैठक को बेहद सकारात्मक और सफल बताया। ट्रंप ने अपने प्रशासन की उपलब्धियों में पीएम के साथ संबंधों को उल्लेख करते हुए कहा, 'मोदी की अगुआई में हम भारत के साथ व्यापार को बढ़ा रहे हैं।' वहीं मोदी ने कहा कि ट्रंप के साथ बैठक बेहद शानदार रही, जिसमें द्विपक्षीय मसलों पर उपयोगी चर्चा हुई और सहमति बनी कि दोनों देश व्यापार के मुद्दों को दोनों के हित में हल करेंगे। मोदी-ट्रंप की बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने पत्रकारों से कहा कि गर्मजोशी और सकारात्मक माहौल में दोनों नेताओं की बैठक 40 मिनट चली और मोदी-ट्रंपकी मई से यह तीसरी मुलाकात है। जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की बहाली से जुड़े सवाल पर गोखले ने कहा कि कुछ पाबंदियां अभी कानून व्यवस्था के मद्देनजर लागू रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.