Move to Jagran APP

फ्रांस में राहत: ICU में कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरावट, मौत का आंकड़ा 13,832 के पार पहुंचा

पेरिस के अस्‍पतालों में आइसीयू में भर्ती होने वाले कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरवाट दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना वायरस से 24 घंटे के दौरान 643 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Sun, 12 Apr 2020 08:10 AM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 08:10 AM (IST)
फ्रांस में राहत: ICU में कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरावट, मौत का आंकड़ा  13,832 के पार पहुंचा
फ्रांस में राहत: ICU में कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरावट, मौत का आंकड़ा 13,832 के पार पहुंचा

पेरसि, एजेंसी। पेरिस के अस्‍पतालों में आइसीयू में भर्ती होने वाले कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरवाट दर्ज की गई है। हालांकि, कोरोना वायरस से 24 घंटे के दौरान 643 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ फ्रांस में वायरस के कारण कुल मौत 13,832 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरिस सॉलोमन ने कहा पिछले 24 घंटों में 2,044 नए रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 6,883 रोगी गहन देखभाल इकाइयां (ICU) में भर्ती हैं।  

loksabha election banner

सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 17 मार्च से लागू राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन की अविध 15 अप्रैल से आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी तरह से सतर्क रहना जारी रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन ही मौजूदा समस्‍या का समाधान है। इस बीच एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रसार के चलते अस्‍पतालों पर काफी दबाव बना हुआ है। उक्‍त अधिकारी ने कहा कि अभी यह महामारी वक्र तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। इसलिए हमें अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। 

फ्रांस और स्पेन में कोरोना से मौतों में कमी

फ्रांस और स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हुई है। स्पेन में जहां 510 लोगों की मौत हुई है, वहीं फ्रांस में 635 लोगों की जान गई है। स्पेन में मृतकों की संख्या 16,353 हो गई है। फ्रांस में मृतकों का आंकड़ा 13,832 पर पहुंच गया है। स्पेन में 23 मार्च के बाद यह पहला मौका है, जब एक दिन में मृतकों की संख्या इतनी कम है। संक्रमण के 4800 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 161,852 हो गई है। इटली और अमेरिका के बाद महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित स्पेन के लिए मौत और संक्रमण के आंकड़ों में कमी एक उत्साहजनक संकेत है। उधर, इटली में शनिवार को 1,996 नए सामने आए। एक हफ्ते में एक दिन में संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। संक्रमितों का आंकड़ा 1,52,000 हो गया है। 619 लोगों की मौत भी हुई है। इटली में अब तक इस महामारी से 19,468 की जान जा चुकी है। अब तक 32 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 1,07,645 के पार 

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 1,07,645 हो गई है जबकि 17,60,871 से ज्‍यादा लोग संक्रमित हैं। हालांकि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि असल आंकड़ा काफी अलग हो सकता है क्‍योंकि अधिकांश देश केवल गंभीर मामलों की ही जांच करा रहे हैं। वहीं अमेरिका में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं और एक ही दिन में 2108 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 18,777 तक पहुंच गई है। महामारी पर नियंत्रण पा चुके चीन की मुश्किलें फ‍िर बढ़ती नजर आ रही हैं। चीन में संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं। स्‍पेन में रोज होने वाली मौतों में कमी आई है वहां बीते 24 घंटे में 510 लोगों की मौत हो गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.