Move to Jagran APP

'रिंग ऑफ फायर' यूं ही नहीं है इंडोनेशिया, 7 दिनों में आठवीं बार हुआ 'सिनाबुंग' ज्वालामुखी में विस्फोट

वर्ष 2013 से सक्रिय हुए माउंट सिनाबुंग में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ जिसके बाद उड़ानों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 03:26 PM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 03:26 PM (IST)
'रिंग ऑफ फायर' यूं ही नहीं है इंडोनेशिया, 7 दिनों में आठवीं बार हुआ 'सिनाबुंग' ज्वालामुखी में विस्फोट
'रिंग ऑफ फायर' यूं ही नहीं है इंडोनेशिया, 7 दिनों में आठवीं बार हुआ 'सिनाबुंग' ज्वालामुखी में विस्फोट

जकार्ता, एएफपी। इंडोनेशिया (Indonesia) में गुरुवार को माउंट सिनाबुंग ( Mount Sinabung) के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उड़ानों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई। इस विस्फोट के बाद आसमान में 2 किलोमीटर तक राख का गुबार छा गया। सुमात्रा आइलैंड में एक सप्ताह से भी कम समय में आठवीं बार इस ज्वालामुखी के फटने की घटना हुई है।

loksabha election banner

400 सालों में पहली बार 2010 में सिनाबुंब में वापस जिंदगी की शुरुआत हुई। कई सालों से निष्क्रिय रहने वाले इस ज्वालामुखी में 2013 में एक बार फिर ब्लास्ट हुआ और तब से यह सक्रिय है। 2016 में सिनाबुंग ज्वालामुखी फटने से सात लोगों की मौत हुई थी वहीं 2014 में 16 लोग मरे थे। 2018 के अंत में जावा और सुमात्रा आइलैंड के बीच खाड़ी में एक ज्वालामुखी फटा था और इसके कारण पानी के अंदर भूस्खलन और सुनामी के कारणा 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया में 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और इस कारण इसे रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) कहा जाता है। 

हालांकि इस विस्फोट से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इस ज्वालामुखी में घातक विस्फोट 2016 में हुआ था। इंडोनेशिया के डिजआस्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाटी ने आगे भी ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका जताई और एयरलाइनों को एलर्ट कर दिया। स्थानीय लोगों को बाहर निकलने पर एहतियात बरतने व फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इससे पहले सोमवार को भी माउंट सिनाबुंग ज्‍वालामुखी में धमाके के साथ बड़ी मात्रा में राख और करीब पांच हजार मीटर (16,400 फीट)की ऊंचाई तक धुआं छा गया था। इसके कारण आस-पास के इलाकों में घना अंधेरा हो गया था। सोमवार सुबह हुए ज्वालामुखी विस्फोट में में किसी के भी घायल होने या जान गंवाने की रिपोर्ट नहीं है हालांकि अधिकारियों ने तेजी से लावा निकलने तथा और विस्‍फोट होने की चेतावनी जारी की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.