Move to Jagran APP

'बांग्लादेश में पहले से भी अच्छा होगा दुर्गा पूजा उत्सव', यूनुस सरकार ने हिंदुओं को दिया भरोसा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह भरोसा दिया कि वह दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। यह उत्सव पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सबसे अच्छा होगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब दुर्गा पूजा के दौरान अशांति की आशंका जताई जा रही है। नौ से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूर्जा मनाई जाएगी

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 01 Oct 2024 10:33 PM (IST)
Hero Image
यूनुस सरकार ने हिंदुओं को दिया भरोसा (फाइल फोटो)

पीटीआई, ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह भरोसा दिया कि वह दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। यह उत्सव पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सबसे अच्छा होगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब दुर्गा पूजा के दौरान अशांति की आशंका जताई जा रही है।

नौ से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूर्जा मनाई जाएगी। बीएसएस न्यूज एजेंसी ने गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के हवाले से कहा, 'पूर्व की तुलना में इस बार दुर्गा पूजा समारोह सबसे अच्छा होगा। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।' उन्होंने यह बात कानून व व्यवस्था मामलों की सलाहकार परिषद की बैठक के बाद कही।

अल्पसंख्यक हिंदुओं को बनाया गया था निशाना

पिछले सप्ताह ढाका मेट्रोपालिटन पुलिस आयुक्त मोहम्मद मैनुल हसन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रत्येक पूजा पंडाल में पुलिस हाई अलर्ट रहेगी। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। तब से शेख हसीना भारत में हैं। इस आंदोलन के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया था।

बांग्लादेश ने कहा, भारत हमारा सबसे बड़ा पड़ोसी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारत को अपने देश का सबसे बड़ा पड़ोसी बताया है। हुसैन ने सोमवार रात एएनआइ से कहा, 'विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मेरी बातचीत रचनात्मक थी। मुझे लगता है कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ अच्छे कामकाजी संबंध रखना चाहते हैं। शेख हसीना के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।'

हाल ही में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर हुसैन ने जयशंकर से मुलाकात की थी। हुसैन ने यह भी स्पष्ट किया कि वीजा जारी करने की प्रक्रिया सामान्य नहीं हो पाई है।