Move to Jagran APP

Coronavirus World Update: ब्रि‍टेन और इटली से राहत भरी खबर, एक महीने के दौरान रविवार को रहा मौतों का आंकड़ा सबसे कम

कोरोना महामारी से बुरी तरह से प्रभावित ब्रिटेन और इटली में हालात सुधरने के कुछ संकेत मिले हैं। रविवार को दोनों देशों में एक महीने में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 02:20 AM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 06:44 AM (IST)
Coronavirus World Update: ब्रि‍टेन और इटली से राहत भरी खबर, एक महीने के दौरान रविवार को रहा मौतों का आंकड़ा सबसे कम
Coronavirus World Update: ब्रि‍टेन और इटली से राहत भरी खबर, एक महीने के दौरान रविवार को रहा मौतों का आंकड़ा सबसे कम

लंदन, एजेंसियां। कोरोना महामारी से बुरी तरह से प्रभावित ब्रिटेन और इटली में हालात सुधरने के कुछ संकेत मिले हैं। रविवार को ब्रिटेन में 413 और इटली में 260 लोगों की मौत हुई, दोनों ही देशों में एक महीने में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है। इटली में 14 मार्च को सबसे कम 175 लोगों की मौत हुई थी। फ्रांस में भी मरने वालों की संख्या में कमी आई है। लेकिन पाकिस्तान में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। यहां न सिर्फ मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, बल्कि नए मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के लिए मस्जिदों को सबसे बड़ा स्रोत माना जा रहा है, जहां रमजान में लोगों की भीड़ लग रही है। 

loksabha election banner

नए मामलों में आई कमी

लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट पर नियमित प्रेस कांफ्रेंस में ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टिस ने कहा कि रविवार को 413 लोगों की मौत हुई, जो पिछले एक महीने में एक दिन में होने वाली सबसे कम मौतें हैं। अब तक 20,732 लोगों की जान भी जा चुकी है। नए मामलों में भी कमी आ रही है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन में ढिलाई की बातें अभी जल्दबाजी होगी। फ्रांस में भी मरने वालों की संख्या कम हो रही है।

रविवार को 242 लोगों की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा 22,856 पर पहुंच गया। सुधरते हालात को देखते हुए सरकार लॉकडाउन में कुछ रियायत देने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री मंगलवार को लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की योजना संसद के सामने रखेंगे। इसके बाद इस पर बहस और वोटिंग होने की संभावना है। फ्रांस में 17 मार्च को लॉकडाउन का एलान किया गया था, जिसे बाद में 11 मई तक बढ़ा दिया गया था।

पाकिस्तान में मस्जिदों में नहीं जाने की अपील

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रविवार को 18 लोगों की मौत हो गई और 1,508 नए मामले भी सामने आए। पाकिस्तान में अब तक 272 लोगों की मौत हुई और 13,304 संक्रमित हुए हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से रमजान के महीने में घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। उनका कहना है कि मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ जुटने से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा पंजाब में करीब साढ़े पांच हजार और सिंध प्रांत में साढ़े चार हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। 

अप्रैल में पहली बार न्यूयॉर्क में 400 से कम मौतें

कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित न्यूयॉर्क प्रांत में भी रविवार को 367 मौतें हुईं। अप्रैल में ऐसा पहली बार हुआ है कि न्यूयॉर्क में चार सौ से कम मौतें हुई हैं। महामारी जब पीक पर थी तब रोज आठ सौ से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी। 

सऊदी अरब में कर्फ्यू से राहत

सऊदी अरब ने रविवार को देशभर में कर्फ्यू में ढील दी। हालांकि इस छूट से पवित्र शहर मक्का और उससे जुड़े पड़ोसी इलाकों को बाहर रखा गया। मक्का में 24 घंटे का कफ्र्यू लागू रहेगा। इस संबंध में जारी शाही आदेश के मुताबिक 13 मई तक रविवार को कुछ चुनिंदा क्षेत्रों को छोड़कर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इसके अलावा कुछ आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को भी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसमें शॉपिंग मॉल, थोक और खुदरा दुकानें शामिल हैं। यह सभी बुधवार से 13 मई तक खुलेंगे। हालांकि जिन क्षेत्रों (सैलून और सिनेमा हॉल) में शारीरिक दूरी बनाए रखना संभव नहीं है, वह फिलहाल बंद रहेंगे। एक जगह पांच लोगों के एकत्र होने पर अब भी प्रतिबंध कायम रहेगा। हर 24 घंटे बाद मॉल को स्टरलाइज किया जाए और 15 वर्ष से छोटे बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सऊदी अरब में 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 136 लोगों की मौत हो चुकी है।

इजरायल में भी मिली छूट

इजरायल ने भी रविवार को कुछ व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि लोगों की भीड़ नहीं होने देने के निर्देश के चलते मॉल और बड़े बाजार बंद रहे, लेकिन छोटी दुकानें खुलीं। इसके अलावा लोगों को रेस्तरां से खाना ले जाने की भी अनुमति दी गई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में स्कूलों को खोलने की योजना के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अगर शैक्षिक सत्र शुरू किया जाता है तो पढ़ाई के लिए गर्मियों की छुट्टियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। 88 लाख की आबादी वाले इजरायल में संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले हैं और 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा 

कोरोना महामारी ने अब तक दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक दो लाख छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 29 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अब तक आठ लाख 73 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 

सबसे प्रभावित देश

देश - मौतें - संक्रमित

अमेरिका - 54,941 - 9,75,798

इटली - 26,644 - 1,97,675

स्पेन - 23,190 - 2,26,629

फ्रांस - 22,856 - 1,62,100

ब्रिटेन - 20,732 - 1,52,840

बेल्जियम - 7,094 - 46,134

ईरान - 5,710 - 90,481

जर्मनी - 5,896 - 1,56,513

चीन - 4,632 - 82,827


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.