Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Embassy Blast: भारत में दूतावास के बाहर हुए धमाके की जांच के लिए टीम भेजेगा इजरायल- रिपोर्ट

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 12:24 PM (IST)

    Israel Embassy Blast नई दिल्ली में इजरायली दूतावास(Israel Embassy) के पास हुए धमाके के मामले में इजरायल सरकार जांच के लिए अपनी एक टीम भारत भेजने की तैयारी कर रही है। इजरायल को इस हमले के पीछे ईरान पर शक है।

    Hero Image
    नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर बम धमाके की तस्वीरें। (फोटो: एएनआइ)

    तेल अवीव[इजरायल], एएनआइ। Israel Embassy Blast, दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके की जांच के लिए इजरायल अपनी एक टीम भेजने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इजरायल नई दिल्ली में शुक्रवार को  उसके दूतावास के बाहर हुए विस्फोट की जांच के लिए एक टीम भेजेगा। सूत्रों ने समाचार एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि इजरायल की ओर से यह फैसला भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अपने इजरायली समकक्ष मीर बेन-शब्बत से बातचीक करने के बाद की स्थिति और धमाके की चल रही जांच के बाद लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों ने हमले के पीछे ईरान के आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) पर शक जताया है। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए हमले से पहले इजरायल सरकार की ओर से एक ईरानी हमले की आशंका के कारण दुनिया भर के अपने दूतावासों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। 

    गौरतलब है कि शुक्रवार को नई दिल्ली में इज़राइली दूतावास के पास कम तीव्रता वाला एक धमाका हुआ। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दूतावास के आसपास के क्षेत्र में खड़ी कई कारों की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई। यह विस्फोट दिल्ली के विजय चौक से ज्यादा दूर नहीं हुआ, जहां 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के दौरान भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआइपी मौजूद थे।

    धमाके की जांच में भारत-इजरायल के बीच पूर्ण सहयोग- इजरायली राजदूत

    इस बीच शनिवार को भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि इजरायली दूतावास में हुए धमाके की जांच के लिए भारत और इजरायल के बीच पूर्ण सहयोग है। इजरायली राजदूत ने साथ ही कहा कि ये धमाका एक  आतंकी हमला हो सकता है।

    इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि घटना की जांच जारी है, घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। भारत और इजरायल के अधिकारियों के बीच पूर्ण सहयोग है। अभी तक, हमारी मजबूत धारणा यह है कि ये एक आतंकी हमला है जिसमें इजरायली दूतावास को निशाना बनाया गया। सौभाग्य से, किसी को भी चोट नहीं पहुंची।