Move to Jagran APP

CoronavirusWorld: एक दिन में स्पेन में 932 और इटली में 766 लोगों की गई जान, जानें बाकी दुनिया का हाल

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 932 लोगों की जान गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 950 था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 09:09 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 07:31 AM (IST)
CoronavirusWorld:  एक दिन में स्पेन में 932 और इटली में 766 लोगों की गई जान, जानें बाकी दुनिया का हाल
CoronavirusWorld: एक दिन में स्पेन में 932 और इटली में 766 लोगों की गई जान, जानें बाकी दुनिया का हाल

मैड्रिड, एजेंसियां। कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 932 लोगों की जान गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 950 था। वहां मृतकों की कुल तादाद 10,935 हो गई है। खास बात यह है कि अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इनकी संख्या 1,17,710 है। यह हाल तब है, जब स्पेन की आबादी अमेरिका से सात गुना कम है। महामारी से राजधानी मैड्रिड सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां पर 4400 से ज्यादा मौतें हुई हैं। राजधानी के नर्सिग होम बीमार लोगों से भरे पड़े हैं और यहां रहने वाले पचास हजार बुजर्ग लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है। स्पेन में पिछले 14 मार्च से लॉकडाउन है। वहीं, इटली में शुक्रवार को 766 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या 14,681 पर पहुंच गई। हालांकि, पिछले दिनों में सबसे ज्यादा शुक्रवार को 19,758 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। 

loksabha election banner

संयुक्त राष्ट्र महासचिव का सीजफायर का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा है कि कोरोना वायरस से अभी और स्थिति खराब होने वाली है। उन्होंने सीरिया, लीबिया और यमन जैसे देशों में सीजफायर का आग्रह किया है, ताकि वो कोरोना से लड़ने की तैयारी कर सकें। 

दुनियाभर में मृतकों की संख्या 60 हजार के करीब

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वायरस ने दो सौ से ज्यादा देशों में 10,083,078 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक 58,149 लोगों की मौत हुई है। जबकि, दो लाख 27 हजार से ज्यादा अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।-

फ्रांस में मृतकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि

फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,507 हो गई है। नर्सिग होम में जान गंवाने वालों की संख्या को मिलाने के बाद मृतकों के आंकड़ों में यह अप्रत्याशित उछाल आया है। शुक्रवार को 588 लोगों की मौत हो गई। इनको मिलाकर फ्रांस के सरकारी अस्पतालों में 5,091 लोगों की जान गई है। जबकि, 1,416 मौतें नर्सिग होम में हुई हैं। फ्रांस में 7400 नर्सिग होम पंजीकृत हैं। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 15 अप्रैल से आगे बढ़ाने की संभावना जताई है। वहां पर 17 मार्च को इसकी शुरुआत हुई थी। राजधानी पेरिस में आइसीयू बेड खत्म हो चुके हैं।

ईरान की संसद के स्पीकर को कोरोना

ईरानी संसद के स्पीकर अली लारिजानी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं ईरान में पिछले चौबीस घंटे में 134 और लोगों की जान गई है। इस तरह मरने वालों की संख्या 3294 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 2,715 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस तरह ईरान में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 53,183 हो गई है।

मृतकों की संख्या पर जर्मनी में उठे सवाल

जर्मनी के डिजीज कंट्रोल एजेंसी के प्रमुख ने महामारी से मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाए हैं। राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के लोथर विलियर ने कहा कि आधिकारिक तौर पर मृतकों के जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, उसके मुकाबले मरने वालों की तादाद कहीं ज्यादा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका आशय सिर्फ जर्मनी से है या फिर पूरे विश्व से है। जर्मनी में मृतकों की संख्या 1107 हो गई है। जबकि 85,000 लोग संक्रमित हुए हैं।

चीन ने सीमा पर निगरानी बढ़ाई

विदेशों से किसी तरह के संक्रमण को रोकने के लिए चीन ने दक्षिण-पूर्व एशिया देशों के साथ लगती सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ली क्विंग के नेतृत्व में बने कार्यबल ने कहा है कि सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही राजमार्गो से देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहना होगा।

आगे भी आइसोलेशन में रहेंगे बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन में पिछले चौबीस घंटों में 684 लोगों की जान गई है। एक दिन पहले के मुकाबले मृतकों की संख्या में 23 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में अभी भी कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उनके सात दिनों के सेल्फ आइसोलेशन की अवधि शनिवार को खत्म हो रही है, लेकिन वह फिलहाल आइसोलेशन में रहेंगे। इसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं की। इस बीच सरकार के चीफ मेडिकल आफिसर क्रिस व्हिटी भी आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री सात दिनों के सेल्फ आइसोलेशन के बाद गुरुवार को बाहर आ गए।

कोरोना को लेकर अन्‍य देशों को हाल  

-ब्राजील में पिछले चौबीस घंटों में 59 लोगों की मौत हुई है। वहां मृतकों की संख्या 299 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 1,074 लोग संक्रमित हुए हैं।

-टोरंटो में दो लोगों के बीच 6 फुट का फासला नहीं रखने वालों पर 3500 डॉलर (दो लाख 63 हजार रुपये) का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।

-अमेरिका के क्रूज शिप कोरल प्रिंसेज में सवार 12 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 1020 यात्री और चालक दल के 878 लोग सवार हैं।

-प्रिंस चा‌र्ल्स ने शुक्रवार को चार हजार बिस्तरों वाले एक फील्ड हॉस्पिटल का वीडियो लिंक के माध्यम से उदघाटन किया।

-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आर्थिक मदद देने से इन्कार कर दिया है।

-स्विटजरलैंड में मृतकों की संख्या 484 हो गई है। जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 19,303 हो गया है।

-सऊद अरब ने निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए लगभग 18 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है।

-कार्टून सीरिज 'द योगी बियर शो' के वाइस एक्टर जूली बेनेट की कोरोना से मौत हो गई है।

-लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के एक रनवे को अगले सप्ताह तक बंद कर दिया गया है।

देश मौतें संक्रमित

इटली 14,681 1,15,242

स्पेन 10,935 1,17,710

अमेरिका 6098 2,45,442

फ्रांस 6,507 59,105

ईरान 3,294 53,183

चीन 3,322 81,620

ब्रिटेन 3,605 38,168

जर्मनी 1107 85,000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.