Move to Jagran APP

Coronavirus Outbreak: जर्मनी में एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले आए, 149 मरीजों की मौत

Coronavirus Outbreak देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढञकर 67366 हो गई है और 732 लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 12:23 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 01:07 PM (IST)
Coronavirus Outbreak: जर्मनी में एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले आए, 149 मरीजों की मौत
Coronavirus Outbreak: जर्मनी में एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले आए, 149 मरीजों की मौत

बर्लिन, रायटर। Coronavirus Outbreak, इस वक्त पूरा यूरोप कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। यूरोप के कई देश कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जर्मनी में भी कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक जर्मनी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

loksabha election banner

संक्रामक रोगों के लिए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में 5453 और मामले सामने आए हैं। इससे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढञकर 67,366 हो गई है और 732 लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई है।पिछले दिन की तुलना में जर्मनी में 5453 मामले बढ़े हैं और वहीं 149 लोगों की मौत भी सामने आई है।

समाचार एजेंसी एएफपी की टैली के मुताबिक पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के कारण अब तक 30,000 लोग मारे गए हैं।

इटली में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इटली में अब तक इस बीमारी से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं  इटली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 105,792 तक पहुंच गया है, जो सोमवार को 101,739 था। इटली में कोरोना के 2,107 नए केस सामने आने के बाद यह आंकड़ा तेजी से ऊपर चढ़ा है।

स्पेन में 24 घंटे में 849 की मौत

स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 849 लोगों की मौत हुई है। इस तरह वहां मरने वालों की संख्या 8,149 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 9,222 नए लोगों में संक्रमण का पता चला है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 94,417 हो गई है।

स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 94,417 पहुंच गई है। मंगलवार को सर्वाधिक 9,222 मामले दर्ज किए गए। रविवार और सोमवार को क्रमश: 6,549 और 6,394 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.