Move to Jagran APP

लॉकडाउन के बाद वापसी करने वाले यूनान के पहले क्रूज शिप पर अब नहीं हैं एक भी संक्रमित, हुई पुष्टि

माल्टा के झंडे के साथ जर्मन ट्रैवल दिग्गज TUI में 922 यात्री और 666 क्रू सवार थे। यूनानी तटरक्षक ने सोमवार को बताया कि 12 क्रू मेंबर का टेस्ट पॉजिटिव आया था जबकि ये सभी बगैर लक्षण वाले थे।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 03:48 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 03:48 PM (IST)
लॉकडाउन के बाद वापसी करने वाले यूनान के पहले क्रूज शिप पर अब नहीं हैं एक भी संक्रमित, हुई पुष्टि
Cruise Ship in Greece: क्रूज शिप पर संक्रमण के मामले

एथेंस, एएफपी। यूनान जाने वाले पहले क्रूज शिप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए और तब से इसे पायरस ( Piraeus) बंदरगाह पर रोक दिया गया। अब यूनानी अधिकारियों के अनुसार, TUI AG क्रूज शिप पर सभी संक्रमितों का फॉलोअप टेस्ट किया गया जिसका रिजल्ट निगेटिव आया है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम एथेंस के करीब पायरस बंदरगाह पर मेन शिफ 6 ( Mein Schiff 6) पर पहुंची। दरअसल, सोमवार को दर्जनों स्टाफ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसमें कुल 900 पैसेंजर थे। लॉकडाउन हटने के बाद से मेन शिफ 6 पहला क्रूज है जिसने यूनान में यात्रा की शुरुआत की है। पैसेंजरों को क्रूज पर जाने से पहले कोविड-फ्री सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी।

यूनानी अधिकारियों ने कहा कि अब वे करीबी संपर्कों की टेस्टिंग कर रहे हैं। मंगलवार को किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि संक्रमण का एक भी मामला सामने न आने के बाद क्रूज बुधवार को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।  यूनानी तटरक्षक ने सोमवार को बताया कि 12 क्रू सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव आया था हालांकि  TUI क्रूज ने कहा कि ये सभी बिना लक्षण वाले थे।  

माल्टा के झंडे के साथ  जर्मन ट्रैवल दिग्गज  TUI में 922 यात्री और 666 क्रू सवार थे।  यूनानी तटरक्षक ने सोमवार को बताया कि 12 क्रू मेंबर का टेस्ट पॉजिटिव आया था जबकि ये सभी बगैर लक्षण वाले थे। हालांकि मंगलवार को यूनानी मीडिया ने बताया कि ट्रिप की शुरुआत में ही जिन यात्रियों का कोविड टेस्ट कराया गया था उनका फॉलो अप टेस्ट निगेटिव आया। यह क्रूज रविवार शाम को क्रेटन बंदरगाह (Cretan port) से चलकर पायरस (Piraeus) की ओर जा रहा था।  संक्रमण का पता चलने के बाद इसे एगियन आइलैंड (Aegean island) पर सोमवार को रोक लिया गया। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद यह पहला जहाज था जो यूनानी समुद्र में वापस आया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.