Move to Jagran APP

कनाडा के एक सांसद से हो गई बड़ी चूक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नजर आए निर्वस्त्र, जानें पूरा मामला

कनाडा के एक सांसद से एक ऐसी चूक हो गई जिससे उनकी किरकिरी हो रही है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के सांसद विलियम अमोस हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान निर्वस्त्र नजर आए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 05:24 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 12:11 AM (IST)
कनाडा के एक सांसद से हो गई बड़ी चूक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नजर आए निर्वस्त्र, जानें पूरा मामला
कनाडा के सांसद विलियम अमोस हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान निर्वस्त्र नजर आए।

ओटावा, एपी। कनाडा के एक सांसद से एक ऐसी चूक हो गई जिससे उनकी किरकिरी हो रही है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के सांसद विलियम अमोस (William Amos) हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान निर्वस्त्र नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस (William Amos) बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह निर्वस्त्र नजर आए।

loksabha election banner

दरअसल कोरोना महामारी के चलते कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि द कनाडियन प्रेस को मिले एक स्क्रीनशॉर्ट में अमोस (William Amos) एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके निजी अंग एक मोबाइल से ढके हुए थे। इस चूक के बाद सांसद अमोस ने ई-मेल के जरिए अपनी गलती स्‍वीकार की है और कहा है कि दुर्भाग्य से ऐसी चूक उनसे हुई।  

कनाडा के सांसद विलियम अमोस (William Amos) ने कहा कि जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था इस दौरान मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। सांसद (William Amos) ने आगे कहा कि अनजाने में हुई इस चूक के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांग रहा हूं। यह चूक निश्चित तौर पर अनजाने में हुई थी। आइंदा ऐसी चूक दोबारा नहीं होगी। 

विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी (Bloc Quebecois) की सांसद क्लाउडे बेलेफियोलि (Claude DeBellefeuille) ने प्रश्नकाल के बाद इस वाकए को उठाया। उन्‍होंने सुझाव दिया कि संसद के पुरुष सदस्यों को संसदीय मर्यादा के अनुरूप ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट, एक जैकेट और टाई पहननी चाहिए। इसके बाद सदन की अध्यक्ष एंथनी रोटा (Anthony Rota) ने सांसदों को याद दिलाया कि वे जब भी कैमरा और माइक्रोफोन के पर तो सतर्क रहें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.