Move to Jagran APP

इस्लामिक चरमपंथियों ने माली शरणार्थियों के कैंप पर किया हमला, 11 की मौत

उत्तरी माली में हिंसा से भागकर आए लोगों को शरण देने वाले गाओ के बाहर एक शिविर पर संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों के हमले में 11 लोग मारे गए हैं। हमलावरों ने शिविर के खाद्य भंडार को भी नष्ट कर दिया और सभी पशुओं को चुरा लिया।

By AgencyEdited By: Achyut KumarPublished: Fri, 25 Nov 2022 12:28 AM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 12:28 AM (IST)
इस्लामिक चरमपंथियों ने माली शरणार्थियों के कैंप पर किया हमला, 11 की मौत
माली शरणार्थियों के कैंप पर हमला (फोटो- इंटरनेट)

बमाको (माली), एपी। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी माली में हिंसा से भागकर आए लोगों को शरण देने वाले गाओ के बाहर एक शिविर पर संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों के हमले में 11 लोग मारे गए हैं। गाओ के पूर्व मेयर सदौ डायलो ने कहा कि हमलावरों ने शिविर के खाद्य भंडार को भी नष्ट कर दिया और सभी पशुओं को चुरा लिया। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में हमले की पुष्टि की। हालांकि गाओ क्षेत्र के अधिकारियों ने अभी तक इसकी सूचना नहीं दी है।

loksabha election banner

हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियो का हाथ

संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी समन्वयक एलेन नौदेहो ने कहा, 'असुरक्षा से भाग रहे ये (आंतरिक रूप से विस्थापित लोग) इस हमले की हिंसा से दोगुने प्रभावित हुए हैं, जिससे उनकी संवेदनशीलता और बढ़ गई है।' इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इसके पीछे ग्रेटर सहारा समूह में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों का हाथ माना जा रहा है, जो गाओ और मेनका क्षेत्र में नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: Blast in Mali: माली में बस में हुआ भीषण विस्फोट, 11 की गई जान और 53 गंभीर रूप से घायल

फ्रांसीसी सेना के चले जाने के बाद हुआ हमला

पश्चिम अफ्रीकी देश में उग्रवादियों से लड़ने में मदद करने के नौ साल बाद इस साल की शुरुआत में फ्रांसीसी सेना के चले जाने के बाद माली में चरमपंथी हिंसा के बारे में बढ़ती आशंकाओं के बीच गाओ के पास हमला हुआ है। दो साल पहले माली में सत्ता पर कब्जा करने वाले कर्नल असिमी गोइता के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच फ्रांस की विदाई हुई है।

गोइता माली के एक बार के अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तेजी से अलग-थलग पड़ गया है। यूके ने हाल ही में घोषणा की कि वह माली से अपने 300 शांति सैनिकों को वापस ले लेगा, यह कहते हुए कि रूसी भाड़े के सैनिकों पर देश की बढ़ती निर्भरता स्थिरता को कम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Fact Check: कुरान पढ़ते बच्चों का यह वीडियो FIFA 2022 के उद्घाटन समारोह का नहीं है

ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को 9 सैटेलाइट की लांचिंग, विशेषज्ञों के अनुसार खेती-खनन से लेकर पर्यावरण तक को बचाने में मिलेगी मदद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.