Move to Jagran APP

फ्रांस से ब्रिटेन जाने वाले 31 शरणार्थियों की मौत, ब्रिटिश पीएम जानसन ने जताया अफसोस

ब्रिटेन में शरण लेने की मकसद से फ्रांस से रवाना हुई नौका पलट गई और करीब 31 शरणार्थियों की मौत हो गई। मछुआरों का कहना है कि अभी समुद्र का पानी अपेक्षाकृत शांत है इसलिए ही सामान्य तौर पर जितने लोग जाते थे उससे ज्यादा इस बार जा रहे थे।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 11:18 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 02:00 AM (IST)
फ्रांस से ब्रिटेन जाने वाले  31 शरणार्थियों की मौत, ब्रिटिश पीएम जानसन ने जताया अफसोस
फ्रांस से ब्रिटेन जाने जाने वाले 31 शरणार्थियों की मौत, मेयर ने दी जानकारी

 पेरिस, रायटर्स। फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रहे करीब 31 शरणार्थियों की बुधवार को मौत हो गई। ये सभी इंग्लिश चैनल (English Channel) पार कर रहे थे तभी इनकी नौका पलट गई। फ्रांस के स्थानीय मेयर ने यह जानकारी दी है। शरणार्थियों के साथ हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने आपात बैठक बुलाई और हादसे पर दुख व अफसोस प्रकट किया है।

prime article banner

 हादसे की जानकारी मिलते ही कैलेस पोर्ट (port of Calais) पर पुलिस, एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सर्विसेज पहुंच चुकी हैं।

मछुआरों (fishermen) के अनुसार, इस वक्त शांत समुद का फायदा उठाने के लिहाज से ब्रिटेन जाने वाले शरणार्थियों की संख्या सामान्य से अधिक थी। हालांकि पानी काफी ठंढा है। एक मछुआरे ने जब खाली नौका को पानी में यूं ही तैरते देखा और सके पास ही कुछ लोग दिखे लेकिन ये सभी तैर तो रहे थे लेकिन इनका शरीर बिल्कुल निष्क्रिय था।

लोकल कोस्ट गार्ड (coast guard) ने मरने वालों के संख्या की पुष्टि नहीं की और बताया कि राहतकर्मियों ने पानी से 20 लोगों को निकाला जिसमें से केवल दो होश में हैं। इनका कहना है कि नौका (dinghy) में 34 लोग सवार थे। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डरमनिन ने कहा कि वे अभी घटनास्थल की ओर जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.