अदान, एपी। तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप के कारण बहुत कुछ तहस-नहस हो गया है। तुर्किये में भूकंप के चलते अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव दल इमारतों के मलबे के नीचे से लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में एक आंखे नम करने वाली तस्वीर सामने आई है। सीरिया के जिंदरीस में मलबे में दबी छोटी सी बच्ची को बाहर निकाला गया है।

मलबे से बाहर निकलने पर पिता ने बेटी को लगाया गले

भूकंप के रूप में आए इस काल ने लोगों की खुशियां तबाह कर दी। विनाशकारी भूकंप में कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गए हैं। इस बीच जिंदरीस में मलबे से निकाली गई छोटी सी बच्ची के पिता उस दौरान पिता वहीं खड़े थे, जिन्होंने बेटी को देखते ही उसे सीने से लगा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची को मलबे से जब बाहर निकाला जाता है तो वह डरी-सहमी और जख्मी नजर आ रही होती है। जिसे ही वह अपने पिता को देखती तब जाकर कुछ समझ पाती है।

यह भी पढ़ें- पहले ही फंडिंग की कमी से जूझ रहे स्टार्टअप्स को लग रहा विदेशी निवेशकों की बेरुखी का डर

ये भी पढ़ें- Fact Check : ट्रेन से दिल्‍ली जाते शाहरुख खान की पुरानी तस्‍वीर अब झूठे दावे के साथ वायरल

Edited By: Ashisha Singh Rajput