Move to Jagran APP

इटली के बाद अब ब्रिटेन में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का प्रकोप, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। चीन के बाद इटली और फिर अब ब्रिटेन में इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 03:39 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 03:39 PM (IST)
इटली के बाद अब ब्रिटेन में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का प्रकोप, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
इटली के बाद अब ब्रिटेन में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का प्रकोप, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

लंदन, एजेंसियां। यूरोप में इटली के बाद ब्रिटेन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का केंद्र बनते जा रहा है। शनिवार को ब्रिटेन में 708 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच साल के बच्चा भी शामिल है। स्पेन में 809 लोगों की मौत हुई है, लेकिन मरने वालों की संख्या में लगातार दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इटली में भी 681 लोगों की जान गई, पर वहां भी हालात में सुधार देखने को मिल रहे हैं। वहां भी पहली बार आइसीयू में मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है। अब तक 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

loksabha election banner

ब्रिटेन में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यहां मरने वालों की संख्या 4,313 हो गई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड में भी कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। हालांकि, साइमंड ने कहा है कि एक हफ्ते के आराम के बाद वह बेहतर महसूस कर रही हैं।

ब्रिटेन के कैबिनेट ऑफिस मंत्री माइकल गोव ने प्रेस ब्र्रींफग में लोगों से एक बार फिर शारीरिक दूरी के लिए निर्धारित मानकों का पालन करने का आग्रह किया। संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। स्पेन में मरने वालों की संख्या 11,744 हो गई है। संक्रमितों की संख्या भी एक दिन में 7,026 बढ़कर 1,24,736 हो गई है। अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने 26 अप्रैल तक आपातकाल बढ़ाने की घोषणा की है। ग्रीस ने भी 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इटली में मरने वालों की तादाद 15,362 हो गई है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है, लेकिन मरीजों की संख्या में यहां गिरावट आ रही है। संक्रमितों की संख्या 1,24,632 हो गई है, जो स्पेन से नीचे आ गया है।

पहली बार यहां इनसेंटिव केयर यूनिट यानी आइसीयू में मरीजों की संख्या कम होने लगी है। आइसीयू में 3,994 मरीज हैं। यह संख्या पिछले दिन 4068 की तुलना में कम हुई है। अभी तक आइसीयू में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। फ्रांस में 441 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या 7,560 हो गई है।

जापान ने डब्ल्यूएचओ पर उठाए सवाल

कोरोना को लेकर जापान ने चीन के बारे में डब्ल्यूएचओ के नजरिये पर सवालिया निशाना खड़ा किया है। शनिवार को जापानी सांसदों से बात करते हुए जापान के उप प्रधानमंत्री आसो ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ग्रेब्रियेसस को हटाने के संदर्भ में एक ऑनलाइन याचिका चेंजडॉटओआरजी का हवाला दिया। 

आसो ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पूर्व प्रमुख एक चीनी नागरिक थे और उस समय भी विभिन्न देशों ने शिकायतें की थीं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को डब्ल्यूएचओ के बदले चीनी स्वास्थ्य संगठन कहा जाना चाहिए। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने 23 जनवरी को कोरोना को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने से मना कर दिया था, जबकि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे।

इंडोनेशिया में मौत के आंकड़ों पर उठे सवाल

इंडोनेशिया की सरकार के मुताबिक, देश में संक्रमण के 2092 मामले हैं, जबकि 191 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राजधानी जाकार्ता में पिछले महीने अंतिम संस्कार में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए इन आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं। इंडोनेशिया में अभी भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से महामारी से लड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ईरान में 158 और लोगों की मौत

ईरान में पिछले चौबीस घंटे में 158 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह वहां मरने वालों की कुल तादाद 3,452 हो गई है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55,743 हो गई है। इनमें से 4,103 लोगों की हालत चिंताजनक है।

पाकिस्तान में 2700 से ज्यादा संक्रमित

शनिवार को पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2,748 हो गए हैं। अकेले पंजाब प्रांत में संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है। नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, अब तक देश में संक्रमण से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, शुक्रवार को विश्व बैंक ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान को 200 मिलियन डॉलर (1500 करोड़ रुपये से ज्यादा) की आर्थिक सहायता को मंजूरी प्रदान कर दी।

पूरी दुनिया में 60 हजार से ज्यादा मौतें

पूरी दुनिया में अभी तक 63,913 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। अकेले यूरोप में 44,132 लोगों की जान गई है। यूरोप के दो देश इटली और स्पेन सर्वाधिक प्रभावित हैं। अकेले 25 हजार से ज्यादा मौतें इन्हीं देशों में हुई हैं। संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,82,398 हो गया है।

अकेले यूरोप में 6,10,846 लोग इस महामारी से बीमार हैं। एशिया की बात करें तो यहां अभी तक 1,15,730 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 4,123 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभर में 2,44,108 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.