Move to Jagran APP

मेक्सिको में उग्रवादियों ने घात लगा कर किया हमला, 14 पुलिसकर्मियों की मौत

मेक्सिको में 14 एक उग्रवादी हमले में 14 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। यहां पर कुछ उग्रवादी धात लगाए हुए बैठे थे इस दौरान इन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

By Pooja SinghEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 09:36 AM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 09:58 AM (IST)
मेक्सिको में उग्रवादियों ने घात लगा कर किया हमला, 14 पुलिसकर्मियों की मौत
मेक्सिको में उग्रवादियों ने घात लगा कर किया हमला, 14 पुलिसकर्मियों की मौत

मेक्सिको सिटी, एएनआइ। मेक्सिको में उग्रवादी हमले में 14 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। यहां पर कुछ उग्रवादी घात लगाए हुए बैठे थे, इस दौरान इन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। स्पुतनिक ने सचिवालय ऑफ सिक्योरिटी एंड सिविलियन प्रोटेक्शन के हवाले से कहा कि सिक्यूरिटी और सिविलियन प्रोटेक्शन के सचिवालय के अनुसार, अगुइला( Aguililla) की नगरपालिका में सशस्त्र लोगों के समूह द्वारा घात लगाए जाने के बाद 14 पुलिस अधिकारी मारे गए।  

loksabha election banner

जांच है जारी

सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा के मेक्सिको के सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि वह हमले के अपराधियों को खोजने के की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इस मामल की छानबीन की जा रही है।

आरोपियों को नहीं किया जाएगा माफ

मिचोआकन के गवर्नर सिल्वानो ऑरोलेस कोनजो( Michoacan Silvano Aureoles Conejo) ने कहा कि इस आक्रामकता हमला के आरोपियों को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है।

इससे पहले भी हो चुका है हमला

इससे पहले शुक्रवार को मेक्सिको के सल्मांका शहर में गोलीबारी हुई थी। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक कुछ हमलावरों ने सल्मांका में घुस कर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था।

 यह भी पढ़ें: ऑफिस में काम के तनाव से मिलेगी निजात, यहां जानें इससे निपटने के गुर

 यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश: सहायक आबकारी आयुक्त के कई ठिकानों पर छापा, बेनामी संपत्ति का मामला

 यह भी पढ़ें:A. P. J. Abdul Kalam Birth Anniversary: अविवाहित Missile Man के 3 बेटे थे, जान कर हो जाएंगे दंग

 यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: सदमे से एक खाताधारक की मौत, खाते में जमा कर रखे थे 90 लाख रुपये

 यह भी पढ़ेंएफएटीएफ की बैठक में अलग-थलग पड़ा पाक, नहीं मिला किसी देश का साथ

 यह भी पढ़ेंNoble Prize 2019: अभिजीत से पहले 9 भारतीयों को मिला है नोबेल पुरस्कार, जानें- कौन हैं वो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.