Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल समाप्त हो जाएगा युद्ध! बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बड़ा एलान, मगर हमास के सामने रखी नई शर्त

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 11:53 AM (IST)

    इजरायल अब तक हमास और हिजबुल्लाह के टॉप नेताओं को निपटा चुका है। गाजा पट्टी में हमास की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। उसका आखिरी बड़ा नेता याह्या सिनवार भी गुरुवार को दो साथियों के साथ इजरायली हमले का शिकार हो चुका है। इसकी पुष्टि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद की। सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू ने एक बड़ा ऑफर दिया है।

    Hero Image
    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। ( फोटो- रॉयटर्स)

    एएनआई, तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल युद्ध समाप्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब देखना यह होगा कि हमास क्या बेंजामिन नेतन्याहू के प्रस्ताव को मानता है? बता दें कि याह्या सिनवार को इजरायली सेना ने 17 अक्टूबर को ढेर किया। सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायल ने ठीक एक साल 9 दिन बाद सिनवार को ढेर किया। उसके साथ दो अन्य आतंकी भी मारे गए हैं।

    (याह्या सिनवार की फाइल फोटो)

    गाजा के लोगों को सीधा संदेश

    अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि याह्या सिनवार मर चुका है। राफा में इजरायल के बहादुर सैनिकों ने उसे मार गिराया है। हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नही हैं। मगर यह शुरुआत जरूर है। गाजा के लोगों के लिए मेरा सीधा संदेश है कि युद्ध कल समाप्त हो सकता है, लेकिन यह तब ही समाप्त होगा जब हमास अपने हथियार डाले। इजरायली बंधकों को वापस करे।

    बंधकों को वापस लाने को प्रतिबद्ध

    नेतन्याहू ने जानकारी दी है कि हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं। इजरायल इन सभी को वापस लाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों को वापस लौटाने वालों की सुरक्षा की गारंटी इजरायल लेता है।

    इजरायल खोज निकालेगा

    नेतन्याहू ने बंधकों को पकड़ने वालों को भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि इजरायल लगातार उनका पीछा कर रहा है। बंधकों को नुकसान पहुंचाने वालों को इजरायल जरूर खोज निकालेगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमारी आंखों के सामने ईरान समर्थित आतंक की धुरी ढह रही है।

    खत्म होगा आतंक का राज

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा कि नसरल्लाह चला गया। मोहसिन मारा गया। हानिया, दीफ और सिनवार ढेर हो चुका है। ईरान ने अपने और सीरिया, लेबनान व यमन के लोगों पर जो आतंक का राज थोपा है, वह खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में शांति और बेहतर भविष्य की चाहत रखने वाले लोगों को एकजुट होना चाहिए।

    हमास के हमले में 1200 की गई थी जान

    7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था। हमास के करीब 2500 आतंकियों ने पूरे इजरायल में लाशें बिछा दी थीं। इस आतंकी हमले में 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई थी। वहीं 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की खसम खाई थी।

    यह भी पढ़ें: कैसे खान यूनिस का 'कसाई' बना था सिनवार, इजरायली कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा; ऐसे बना हमास प्रमुख

    यह भी पढ़ें: हमास के बाद हिजबुल्ला पर कहर बरपा रही इजरायली सेना, लेबनान में मरने वालों संख्या 2400 पार