Move to Jagran APP

बगदाद में आत्मघाती हमले कराने वाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट, ली जिम्मेदारी

Baghdad Twin Blast गुरुवार को बगदाद के व्यस्त बाजार में विस्फोटकों से लैस दो लोगों ने खुद को उड़ा लिया जिसके कारण यहां 32 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को ली।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 10:42 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 10:42 AM (IST)
बगदाद में आत्मघाती हमले कराने वाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट, ली जिम्मेदारी
बगदाद में आत्मघाती हमले की इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेवारी

काहिरा, रॉयटर्स। बगदाद के मार्केट में आत्मघाती हमलेे को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) है। शुक्रवार को आतंकी संगठन के एमैक न्यूज एजेंसी (Amaq news agency) ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए यह जानकारी दी। गुरुवार को दो अज्ञात शख्स ने बगदाद के भीड़ भाड़ वाले बाजार में खुद को उड़ा दिया जिसके कारण 32 लोगों की मौत हो गई।  

loksabha election banner

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State, IS) ने बगदाद में हुए दो विस्फोट की जिम्मेदारी ली। गुरुवार को बगदाद के मार्केट में हुए इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई और 116 लोग जख्मी हैं। इराकी मीडिया ने शुक्रवार को जानकारी दी। दोनों आत्मघाती हमलावरों की पहचान अबू युसुफ अल-अंसारी (Abu Yousif al-Ansari) और मोहम्मद आरिफ अल मुहाजिर (Mohammed Arif al-Muhajir) के तौर पर हुई। इन दोनों हमलावरों ने बगदाद में शिया समुदायको निशाना बनाया था।

विस्फोट के बाद बगदाद की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी (Prime Minister Mustafa al-Kadhimi) ने सिक्योरिटी व इंटेलीजेंस कमांडरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसके बाद प्रधानमंत्री के मीडिया ऑफिस ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच प्रधानमंत्री ने पांच सुरक्षा अधिकारियों को हटा दिया।

ये विस्फोट सेन्ट्रल बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुए। इराक में जल्द चुनाव कराने और खराब आर्थिक हालत को लेकर राजनीतिक तनाव की स्थिति चल रही है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में दर्दनाक दृश्य था। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।ये बम विस्फोट सेन्ट्रल बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुए। इराक में जल्द चुनाव कराने और खराब आर्थिक हालत को लेकर राजनीतिक तनाव की स्थिति चल रही है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में दर्दनाक दृश्य था। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। बता दें कि इस्लामिक स्टेट के आतंक को देश से पूरी तरह से खत्म करने के बाद यहां के सुरक्षा हालात में काफी सुधार हुआ। हालांकि देश में अभी भी घातक हमले होते रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.