Iran-Israel Conflict: ईरान में मौत बनकर बरसीं सैकड़ों इजरायली मिसाइलें, कई इमारतें धराशायी होने से 950 लोगों की मौत, पढ़ें अपडेट्स
ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव के कारण हजारों लोगों की जान गई है। मानवाधिकार समूहों के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में 950 ईरानी मारे गए और 3,450 से अधिक घायल हुए, जिनमें 380 से अधिक नागरिक शामिल हैं। ईरान ने भी पहले 400 मौतों की पुष्टि की थी। अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए, जिससे नुकसान हुआ, लेकिन ईरान ने अपने परमाणु हथियारों को सुरक्षित बताया। हालांकि, अमेरिकी हमलों में हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है।

इजरायली हमले के बाद ईरान का मंजर। फाइल फोटो
एपी, दुबई। ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। मानवाधिकार समूह के अनुसार, इजरायल की एअर स्ट्राइक में कम से कम 950 ईरानी लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हैं।
380 से ज्यादा आम नागरिकों की मौत
वाशिंगटन आधारित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ईरान में मृतकों के आंकड़े पेश किए हैं। इस समूह की मानें तो ईरान पर हुए हमले में 380 से ज्यादा आम नागरिक और सेना के 253 से ज्यादा जवानों की मौत हुई है।
ईरान ने भी बताए थे आंकड़ें
बता दें कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच ईरान हर रोज मृतकों के आंकड़े साझा नहीं कर रहा है। शनिवार को ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायली हमलों में लगभग 400 ईरानी मारे गए हैं और 3,056 लोग घायल हैं।
अमेरिकी स्ट्राइक मृतकों की संख्या साफ नहीं
हालांकि, शनिवार की रात को अमेरिका ने भी ईरान की कुछ जगहों पर बम बरसाए हैं। इनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों का नाम शामिल है। अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने बयान जारी करते हुए कहा था कि इस हमले में हमें काफी नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे परमाणु हथियार पूरी तरह सुरक्षित हैं। मगर इस दौरान ईरान ने मृतकों का आंकड़ा नहीं बताया था।
Why can't Iran have nuclear weapons, you ask?
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) June 22, 2025
This is a residential building in Israel, destroyed by a missile.
Imagine the devastation if Iran had nuclear weapons.pic.twitter.com/hiyn6QmxwB
इजरायल में कितने लोगों की मौत?
13 जून को इजरायल और ईरान के बीच तनाव शुरू होने के बाद इजरायल ने भी 21 जून को मृतकों के आंकड़े साझा किए थे। इजरायल के अनुसार ईरानी हमले में 24 लोगों की मौत हुई थी और 900 से ज्यादा लोग घायल थे। हालांकि, अमेरिकी एअर स्ट्राइक के बाद इजरायल से चौंकाने वाले मंजर सामने आ रहे हैं। ईरान की मिसाइलें तेल अवीव समेत कई शहरों पर मौत बनकर बरस रही हैं। इन हमलों में कई इजरायली नागरिकों के मारे जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- 'ईरान को महान बनाना है तो... ', न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के बाद ट्रंप ने खामेनेई की सत्ता पर उठाए सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।