अंकारा, ऑनलाइन डेस्क। तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई हैं और बड़े पैमाने पर दोनों देशों में तबाही मची है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। इसी बीच, मिडिल ईस्ट में आए भूकंप के बारे में पहले से जताई गई आशंका को लेकर किए गए ट्वीट अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर डच शोधकर्ता का भूकंप की संभावना को लेकर तीन फरवरी को किए ट्वीट वायरल हो रहा है।
तीन फरवरी को भूकंप की भविष्यवाणी
सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGOES) संस्था के शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ट्वीट किया था कि मध्य तुर्किये, जॉर्डन और सीरिया में जल्द ही 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। उन्होंने भूकंप आने से तीन-चार दिन पहले ही अनुमान लगाया था, जो अब वायरल हो रहा है।
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हजारों की मौत
बता दें कि सोमवार को तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस शक्तिशाली भूकंप से अब तक 4300 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 10 हजार से अधिक लोग घायल हैं। सोमवार को भूकंप आने के बाद, हूगरबीट्स ने ट्वीट किया, 'तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं। जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि जल्द ही या कभी भी इस झेत्र में भूकंप आएगा और ये मैंने तीन फरवरी को ही बता दिया था।'
कई लोगों ने किया खारिज
बता दें कि हूगरबीट्स की संस्था SSGEOS भूकंपीय गतिविधि से संबंधित आकाशीय पिंडों के बीच ज्योमेट्री की निगरानी पर काम करने का दावा करता है। उनके अनुसार, भूकंप ग्रहों के संरेखण से प्रभावित होते हैं। हालांकि, कई लोगों ने इस दावे को खारिज किया। कई लोगों ने कहा कि हूगरबीट्स का अनुमान वैज्ञानिक प्रमणों द्वारा समर्थित नहीं था।
भविष्यवाणी पर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का इनकार
एक अन्य भूकंप विज्ञान शोधकर्ता ने कहा कि भूकंप ग्रहों के संरेखण से शुरू नहीं होते हैं और इसकी भविष्यवाणी करने का कोई वैज्ञानिक तरीका नहीं है। अगर लोगों के मन में कोई प्रश्न हैं, तो कृपया वास्तविक भूकंपविज्ञानी से संपर्क करें। वहीं, कुछ लोगों ने हूगरबीट्स की बातों पर विश्वास किया और कई उदाहरण दिए। इस मामले पर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।