Move to Jagran APP

आतंकी संगठन IS के नए उत्‍तराधिकारी का एलान, बगदादी के मारे जाने की पुष्टि

सीरिया में मारे गए अबू बक्र बगदादी और अब्‍दुल्‍ला कर्दाश के मारे जाने के बाद दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ने नए उत्‍तराधिकारी का एलान किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 10:16 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 07:44 PM (IST)
आतंकी संगठन IS के नए उत्‍तराधिकारी का एलान, बगदादी के मारे जाने की पुष्टि
आतंकी संगठन IS के नए उत्‍तराधिकारी का एलान, बगदादी के मारे जाने की पुष्टि

 बेरुत, एपी। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। साथ ही अपने नए मुखिया की भी घोषणा कर दी है।

loksabha election banner

 आतंकी संगठन ने एक ऑडियो जारी कर कहा है कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को आइएस का नया चीफ बनाया गया है। बता दें कि 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकरोधी अभियान में बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी। उन्होंने देश के नाम संबोधन में कहा था कि बगदादी कायर था और कुत्तों की मौत मारा गया।

गुरुवार को जारी किया ऑडियो 

आइएस की मीडिया इकाई अल-फुरकान फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को जारी ऑडियो में बगदादी के करीबी और संगठन के प्रवक्ता अबू हसन अल-मुहाजिर की मौत की पुष्टि भी की गई है। बगदादी के मारे जाने के कुछ ही देर बाद रविवार को अल-मुजाहिर उत्तरी सीरिया में कुर्द और अमेरिका के साझा अभियान में मारा गया था। आइएस के नए प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा, 'खुशी मत मनाओ।'

 अमेरिकी सेना ने 20 अक्‍टूबर को IS के मुखिया बगदादी को एक सुंरग में घेर लिया था, जिसके बाद उसने खुद को और तीन बच्‍चों को बम विस्‍फोट में उड़ा लिया। इसमें उसकी दो बी‍ब‍ियां भी मारी गईं। बाद में इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने की। 

कर्दाश को सौंपी गई थी कमान 

बगदादी मारे जाने के बाद के नए उत्तराधिकारी के रूप में अब्दुल्ला कर्दाश  उर्फ हाजी अब्‍दुल्‍ला अल अफरी का  नाम सामने आया था। अब्दुल्ला कर्दाश  को IS में प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है। वो पहले से ही आईएस के तमाम तरह के कामों पर नजर रखता था और उसे कुछ फैसलों का अधिकार भी हासिल था। बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में अब्‍दुल्‍ला कर्दाश  ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था।

एक रिपोर्ट के अनुसार कि कर्दाश पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था। अब बगदादी किसी भी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था बल्कि आदेश देता था और कर्दाश ही आतंकी मनसूबों को अंजाम देता था। अगस्त में एक हवाई हमले में घायल होने के बाद उसने कमान कर्दाश  को सौंप दी थी। बाद में इसके भी मारे जाने की घोषणा डोनाल्‍ड ट्रंप ने की। 

ज्‍यादा सिपहसलार मारे गए 

अमेरिकी सेना के हमलों में बगदादी के ज्‍यादातर प्रमुख सिपहसलार मारे जा चुके हैं। इनमें इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू अल हसन अल मुहाजिर, अबू उमर अल शिशनी, अबू मुस्लिम अल तुर्कमानी, अबू अली अल-अनबारी, अबू सैयाफ और संगठन के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी भी शामिल हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.