टोक्यो, एजेंसी। जापान के एक करोड़पति अपने लिए जीवनसाथी की तलाश में जुटे हैं। वे उसे अपने साथ अंतरिक्ष की सैर पर ले जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन अपील की है। 44 साल के युसाकू मेजवा ने पोस्ट में लिखा है कि आवेदक की उम्र 20 साल से अधिक और उसका अविवाहित होना जरूरी है।
साथ ही वह आशावादी और अंतरिक्ष में जाने की इच्छुक भी होनी चाहिए। उनकी साइट पर 17 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे और मार्च में इनमें से एक का चुनाव किया जाएगा। चयनित को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'फुल मून लवर' में भी काम करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही 2023 में उसे अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स में मेजवा के साथ चांद के नजदीक छह दिन बिताने का मौका मिलेगा।
मेजवा ने स्वीकार किया है कि वे अकेलापन और खालीपन महसूस कर रहे हैं। इससे पहले मेजवा ने हाल ही में एक मिलियन येन को अपने एक हजार ट्विटर फॉलोअर्स में बांटने का एलान किया था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप