हांगकांग, एएनआई: चीनी स्टेट काउंसिल ने शुक्रवार को जान ली को हांगकांग का अगला चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। चीफ एग्जीक्यूटिव के चयन के लिए बीती 8 मई को चुनाव कराए गए थे। जिसमें जान ली एकमात्र उम्मीदवार थे। ली मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम से पदभार ग्रहण करते हुए एक जुलाई को अपना पद ग्रहण करेंगे। चीनी प्रधानमंत्री ने एक बैठक के दौरान ली की नियुक्ति को लेकर स्टेट काउंसिल डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें, पिछले साल बीजिंग ने हांगकांग की चुनावी प्रणाली में बदलाव किया था।
खबर में अपडेट जारी है।
a