Move to Jagran APP

चीन के टेलीस्‍कोप को अंतरिक्ष से मिल रहा सिग्‍नल, रहस्‍य का पता लगाने में जुटे वैज्ञानिक

कनाडा के बाद अब चीन को अंतरिक्ष से रेडियो सिग्नल मिले हैं। चीनी वैज्ञानिक इसका परीक्षण कर रहे हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 12:13 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 03:08 PM (IST)
चीन के टेलीस्‍कोप को अंतरिक्ष से मिल रहा सिग्‍नल, रहस्‍य का पता लगाने में जुटे वैज्ञानिक
चीन के टेलीस्‍कोप को अंतरिक्ष से मिल रहा सिग्‍नल, रहस्‍य का पता लगाने में जुटे वैज्ञानिक

बीजिंग, आइएएनएस। एक ओर जहां भारत के चंद्रयान 2 का लैंडर से संपर्क नहीं हो पा रहा वहीं, चीनी खगोलविदों को अंतरिक्ष की गहराई से रहस्‍यमयी संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, चीनी खगोलविदों ने Fast Radio Bursts  (FRB) जैसी सिग्‍नल मिलने की बात कही है, जिसके लिए माना जा रहा है कि यह पृथ्‍वी से 3 बिलियन दूर से आ रही है।

prime article banner

चीनी विज्ञान अकादमी के राष्ट्रीय खगोलीय वेधशालाओं (NAOC) के शोधकर्ता के अनुसार, वैज्ञानिकों ने 500 मीटर अर्पचर स्‍फेरिकल रेडिया टेलीस्‍कोप (FAST) के जरिए इन संकेतों का परीक्षण किया। साथ ही, वे बड़ी सतर्कता से इसे परख रहे हैं।

यूनिवर्स में FRBs सबसे चमकीले धमाकों के तौर पर जाना जाता है। इन्‍हें तेज इसलिए कहा जाता है, क्‍योंकि यह काफी कम समय के लिए होते हैं दूसरे शब्‍दों में मिलीसेकेंड्स जितने। हालांकि, इनकी उत्‍पत्ति के लिए उचित कारण नहीं पता। शोधकर्ताओं ने बताया, ‘बार-बार ऐसे आवाज की खोज से FRBs की उत्‍पत्‍ति व भौतिक कारणों का पता चलेगा।

चीनी वैज्ञानिकों ने अत्‍यधिक संवेदनशील FRB (फास्‍ट रेडियो बर्स्‍ट) इन्स्टॉल किया है। विशालकाय टेलीस्‍केप पर 19 बीम रिसीवर पर है और इसका इस्‍तेमाल FRB121102 के FRB सोर्स का पता लगाने के लिए किया जाता है। 2015 में आरेसिबो ऑब्‍जर्वेटरी द्वारा पहली बार खोजा गया था।

अगस्‍त के अंतिम दिनों से शुरुआती सितंबर तक FRB121102 से मिलने वाले 100 से अधिक Bursts दर्ज किए गए जो अब तक सबसे अधिक हैं। 

चीन में इसे FAST निकनेम दिया गया, क्‍योंकि तियानयान एक रेडियो टेलीस्‍केप है जो दावूदांग बेसिन में मौजूद है। इसमें 500 मीटर डायमीटर वाला डिश है। यह दुनिया का सबसे बड़ा filled-aperture रेडियो टेलीस्‍कोप और दूसरा सबसे बड़ा सिंगल डिश अपर्चर है। पहला वर्ष 2018 में चीन ने कुल 39 रॉकेट लॉन्च किए, जो दूसरे देशों के मुकाबले सबसे अधिक रॉकेटों की संख्‍या थी।

भारत-चीन के बीच शुरू हो सकता है स्‍पेस वार, अमेरिकी विशेषज्ञों का दावा

पृथ्वी के वायुमंडल में लौटेगी China की अंतरिक्ष प्रयोगशाला, जानिए- अंतरिक्ष एजेंसी ने क्या कहा?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.