चीन ने जापानी कोरल बैंड के कॉमेडी और संगीत शो को किया रद्द, लगाया जुर्माना: सामने आई यह बड़ी वजह

चीन के कई शहरों में एक जापानी कोरल बैंड के प्रस्तावित स्टैंड-अप कॉमेडी शो और जैज शो को अचानक बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया। इसके अलावा एक कॉमेडी स्टूडियो पर जुर्माना भी लगाया गया है।