Move to Jagran APP

Earthquake in China: चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप, 31 घायल, पिछले हफ्ते 12 की गई थी जान

चीन के गोंगक्सीयन काउंटी (Gongxian County) में 5.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें कम से कम 31 लोग घायल हो गए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 23 Jun 2019 03:37 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 03:59 PM (IST)
Earthquake in China: चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप, 31 घायल, पिछले हफ्ते 12 की गई थी जान
Earthquake in China: चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप, 31 घायल, पिछले हफ्ते 12 की गई थी जान

चेंगदू, एएनआइ। चीन के दक्षिणपूर्वी सिचुआन प्रांत (China's southwest province of Sichuan) के गोंगक्सीयन काउंटी (Gongxian County) में 5.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें कम से कम 31 लोग घायल हो गए। स्‍थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चाइना अर्थक्‍वैक नेटवर्क सेंटर (China Earthquake Networks Center, CENC) ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी सिन्‍हुआ (Xinhua news agency) के मुताबिक, भूकंप कल रात 10:29 बजे आया। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पिछले हफ्ते चीन के सिचुआन प्रांत (China southwest Sichuan province) में ही भूकंप के दो तगड़े झटके दर्ज किए गए थे। इनमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 125 अन्‍य घायल हो गए थे।  

चीनी भूकंप केंद्र (China Earthquake Centre, CENC) के मुताबिक, पिछले हफ्ते पहला भूकंप सोमवार रात 10 बजकर 55 मिनट (स्‍थानीय समय) पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया था जबकि मंगलवार को सुबह दूसरा झटका महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर  5.3 मापी गई थी। भूकंप के बाद सिचुआन प्रांत में दमकल विभाग की 63 गाड़ियां और 302 बचावकर्मी मौके पर तैनात किए गए थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.