Move to Jagran APP

कोरोना से दुनिया के कई देशों में हाहाकार, इटली में 368, ईरान में 113 मौतें, जानें दुनिया का हाल

ईरान में कोरोना वायरस से एक दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं बकिंघम पैलेस से ब्रिटेन की महारानी को स्थानांतरित कर दिया गया है। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 08:38 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 07:32 AM (IST)
कोरोना से दुनिया के कई देशों में हाहाकार, इटली में 368, ईरान में 113 मौतें, जानें दुनिया का हाल
कोरोना से दुनिया के कई देशों में हाहाकार, इटली में 368, ईरान में 113 मौतें, जानें दुनिया का हाल

दुबई, एजेंसियां। चीन के बाद कोरोना वायरस से इटली, ईरान और स्पेन में हाहाकार मच गया है। इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 368 मौतें हुई हैं। इस तरह इटली में मरने वालों की संख्‍या 1,809 हो गई है। इटली में एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 3590 मामलों का इजाफा हुआ है। इटली में संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा 24,747 पर पहुंच गया है। ईरान में बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक हजार से अधिक संक्रमित बताए जा रहे हैं।

loksabha election banner

बदतर हो रहे हालात 

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्टों में कहा गया है कि इटली, ईरान और स्‍पेन में कोरोना वायरस के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है और 13,938 संक्रमित बताए जाते हैं। वहीं, स्पेन में एक दिन में 105 लोगों की मौत हुई है और दो हजार नए मामले सामने आए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है, जबकि 7,753 संक्रमित हैं। वहीं, ब्रिटेन में एक दिन में 14 लोगों की मौत हुई है और 1372 संक्रमित हुए हैं। यह वायरस पूरी दुनिया में अब तक छह हजार लोगों की जान ले चुका है। अभी तक 1,59,844 संक्रमित पाए गए हैं।

उप राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री समेत कई दिग्‍गज संक्रमित

ईरान में वरिष्ठ उप राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, संसद के सदस्य, रेवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्य और स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ईरान ने 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पांच अरब डॉलर का कर्ज मांगा है। ईरान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा कि लोगों को अपनी सभी तरह की यात्राएं रद कर देनी चाहिए और घरों में ही रहना चाहिए। ताकि आने वाले दिनों में हालात में सुधार हो सके।  

इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद किया गया

वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस्लाम में तीसरे सबसे पवित्र स्थल मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है। सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद येरुशलम स्थित अल अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है।

यूएई में भारतीय नागरिक का टेस्ट पॉजिटिव आया

विदेश में छुट्टी मनाने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) लौटे एक भारतीय नागरिक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यूएई में अभी तक संक्रमण के 85 मामले सामने आए हैं। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की गई है और किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया है।'

चीन में 10 और लोगों की मौत

चीन में रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई। सभी मौतें वुहान शहर में हुई हैं। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है। वहीं दूसरे देशों से आने वाले 111 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। उधर, चीन सोमवार से राजधानी बीजिंग आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पहले आइसोलेशन में भेजेगा। बाहर से आने वाले यात्रियों से संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए उसने यह निर्णय किया है।

दुनिया का हाल

- पाकिस्तान में संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होने के साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

- सिंगापुर में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। 12 नए मरीजों में से नौ ने विदेश यात्रा की थी।

- ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड और दूसरे देशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा।

- सेशल्स में संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। संक्रमित दोनों व्यक्ति 11 मार्च को ही इटली से लौटे थे।

- अर्जेटीना ने ऐसे सभी गैर नागरिकों के देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना प्रभावित देशों का दौरा किया है।

- पनामा ने यूरोप और एशिया से आने वाली फ्लाइट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

- कोलंबिया ने अनिवार्य रूप से आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर चार यूरोपीय नागरिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है।

- संक्रमण को रोकने के लिए इजरायल आतंकवाद निरोधी ट्रैकिंग तकनीकी का इस्तेमाल करेगा।

- अल सल्वाडोर की संसद ने आपातकाल घोषित कर दिया है। साथ ही महामारी से निपटने के लिए संविधान को निलंबित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

- कजाखिस्तान और उज्बेकिस्तान में आपातकाल लागू कर दिया गया है। इसके तहत देश में आने और बाहर जाने पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। उज्बेकिस्तान में पहला मामला दर्ज किया गया है।

- संक्रमण के चलते फिलीपींस में तीन और लोगों की मौत हो गई है। राजधानी मनीला को आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया गया है।

- चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में पूरे देश को आइसोलेशन में रखे जाने की संभावना जताई है।

- एस्टोनिया और लिथुवानिया ने विदेशी यात्रियों को देश में आने से रोकने के लिए अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। यह प्रतिबंध मंगलवार से प्रभावी होगा।

- सऊदी अरब के पवित्र स्थलों से लौटे हजारों तीर्थयात्रियों को तुर्की ने आइसोलेशन में भेज दिया है।

- अमेरिका के जार्जिया प्रांत में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी इलेक्शन टाल दिए गए हैं। हालांकि टिकट के दावेदारों बिडेन और सैंडर्स के बीच होने वाली बहस अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

- बार्सिलोना के ओलंपिक स्टेडियम को डिजाइन करने वाले इटली के आर्किटेक्ट विटोरियो ग्रेगोटी की रविवार को वायरस के संक्रमण से मौत हो गई।

न्यूजीलैंड में क्रूज पर रोके गए यात्री

कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले यात्री के गोल्डन प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार होने के कारण न्यूजीलैंड बंदरगाह पर रविवार को इस जहाज के यात्रियों को उतरने से रोक दिया गया। क्राइस्टचर्च के साउथ आइलैंड शहर के पास अकारोआ में लंगर डालने वाले जहाज पर 2600 यात्री और चालक दल के 1100 सदस्य सवार हैं।

चिली ने दो क्रूज पर सवार 1,300 लोगों को उतरने से रोका

चिली ने दो क्रूज जहाजों पर सवार 1,300 से अधिक लोगों को उतरने से रोक दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह कदम जहाज पर सवार एक ब्रिटिश बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उठाया गया है। दोनों जहाजों ने चिली के पैटागोनिया स्थित फ्जोरड्स में लंगर डाल रखा है। बता दें कि चिली में वायरस से संक्रमण के 61 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

बकिंघम पैलेस से ब्रिटेन की महारानी को स्थानांतरित किया गया

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लंदन के बकिंघम पैलेस से विंडसर कैसल स्थानांतरित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में 93 वर्षीय महारानी और 98 वर्षीय उनके पति प्रिंस फिलिप को नॉरफॉक के शाही सैंड्रिंघम एस्टेट में आइसोलेशन में रखा जा सकता है। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि महारानी के अन्य कार्यक्रमों का निर्धारण उचित सलाह के आधार किया जाएगा। सन अखबार के मुताबिक वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, लेकिन उन्हें स्थानांतरित करना अच्छा कदम है। ब्रिटेन में अभी तक 1140 लोग संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 21 हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.