Move to Jagran APP

एक दिन में ब्रिटेन में 649, इटली में 369, फ्रांस में 278 की गई जान, दुनिया में अब तक 2,62,376 मौतें

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 3792000 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं जबकि 262376 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 09:07 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 02:10 AM (IST)
एक दिन में ब्रिटेन में 649, इटली में 369, फ्रांस में 278 की गई जान, दुनिया में अब तक 2,62,376 मौतें
एक दिन में ब्रिटेन में 649, इटली में 369, फ्रांस में 278 की गई जान, दुनिया में अब तक 2,62,376 मौतें

वाशिंगटन, एजेंसियां। कोरोना से जूझ रहे देशों में संक्रमण से मौतों का स‍िलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 37 लाख 92 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 2,62,376 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 1,197,313 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। यही नहीं समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 90,000 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (International Council of Nurses, ICN) ने बताया है कि इस जानलेवा वायरस ने दुनियाभर में 260 से ज्‍यादा नर्सों की जान ली है।

loksabha election banner

अमेरिका में होंगी हजारों मौतें

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क को छोड़कर देश के जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन से छूट दी जा रही है वहां कोरोना वायरस के मामलों की दर बढ़ रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि लॉकडाउन से छूट को नहीं रोका गया और संक्रमण की दर धीमी नहीं हुई तो आने वाले समय में हजारों लोगों की मौत हो सकती है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब भी रोजाना बीस हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं जबकि एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।

ब्रिटेन में एक दिन में 649 की मौत 

बुधवार को ब्रिटेन में और 649 लोगों की जान चली गई। ब्रिटेन में अब तक 30,076 लोगों की मौत हुई है जो यूरोप के किसी भी देश में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत है। ब्रिटेन के बाद इटली में 29,684 लोगों की मौत हुई है। पिछले चौबीस घंटे में इटली में 369 लोगों की जान गई है। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर दो लाख 14 हजार से अधिक हो गई है। फ्रांस में भी बुधवार को 278 लोगों की मौत हुई और मरने वालों का आंकड़ा 25,809 पर पहुंच गया।

स्पेन ने 24 मई तक बढ़ाया आपातकाल

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कोरोना से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए देश में जारी आपातकाल को 24 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, सरकार ने यह फैसला पहले ही ले लिया था। बुधवार को संसद में इस पर वोटिंग हुई। आपातकाल बढ़ाने के प्रस्ताव के पक्ष में 178 मत पड़े जबकि विरोध में 75। 97 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया। आपातकाल के चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या बहुत हद तक काबू में आ गई है। इस महामारी के चरम पर रोजाना एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही थी, जो बुधवार को घटकर 244 पर आ गई है। अब तक 25,857 की मौत हो चुकी है और 2,53,682 लोग संक्रमित हुए हैं।

चीन में संक्रमण के 22 नए मामले

चीन में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 20 वह मरीज भी शामिल हैं, जिनमें फिलहाल लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस तरह देश में ऐसे मरीजों की संख्या 967 हो गई है। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, घरेलू संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। शांक्सी प्रांत में विदेश से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को भी देश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

सिंगापुर में संक्रमण के 788 नए मामले

पिछले चौबीस घंटे के दौरान सिंगापुर में संक्रमण के 788 नए मामले सामने आए। इस तरह देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20,198 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश संक्रमित मामले विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री से संबंधित हैं। केवल 11 मरीज ऐसे हैं, जो सिंगापुर के नागरिक हैं।

देश - मौतें - संक्रमित

अमेरिका 73,234-12,46,680

ब्रिटेन 30,076-2,01,101

इटली 29,684-2,14,457

स्पेन 25,857-2,53,682

फ्रांस 25,809-1,74,191

बेल्जियम 8,339-50,781

ब्राजील 8,022-1,21,600

ईरान 6,418-1,01,650

जर्मनी 6,993-167,239

चीन 4,633-82,883


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.