US Shooting: अमेरिका के विस्कान्सिन स्कूल के बाहर पुलिस ने छात्र को मारी गोली, हथियार लेकर एक शख्स के घूमने की मिली थी खबर
अमेरिका के एक स्कूल के बाहर के बाहर फिर एकबार गोलीबारी का मामला सामने आया है। यह मामला अमेरिका के विस्कान्सिन स्कूल के बाहर की है। जहां पुलिस ने एक छात्र को गोली मार दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के बाहर हथियार लेकर एक शख्स घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक छात्र पुलिस के गोली का शिकार बन गया।
माउंट होरेब, एपी। अमेरिका के विस्कान्सिन में एक स्कूल के बाहर पुलिस ने एक छात्र को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के बाहर हथियार लेकर एक शख्स घूम रहा है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। मामले में किसी और को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अधिकारियों ने कहा कि वह छात्र अंदर प्रवेश नहीं कर सका। मरने वाला किशोर था। हालांकि, उसकी उम्र और अन्य पहचान नहीं बताई गई है। घटना के काफी समय बाद तक पुलिस वहीं मौजूद रही। इस दौरान बच्चे स्कूल के अंदर ही रहे। बाद में उन्हें अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। वहां मौजूद अभिभावकों का कहना था कि वे काफी चिंतित थे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने स्कूल की जांच की लेकिन कोई अन्य खतरा नहीं मिला। पास में ही एक दुकान चलाने वाली जीन केलर ने कहा कि उसने पांच राउंड गोलियों की आवाज सुनी थी।
यह भी पढ़ें- US-China Relations: चीन अमेरिका के बीच फिर से शुरू हो रही 'पांडा कूटनीति', दो बड़े पांडा जाएंगे सैन डिएगो जू