जानें- क्‍यों चीन से पहले अपने क्रैश हुए मोस्‍ट एडवांस्‍ड फाइजर जेट एफ-35 के मलबे को तलाशना चाहता है अमेरिका

अमेरिका दक्षिण चीन सागर में क्रैश हुए अपने फाइटर जेट के मलबे को जल्‍द तलाश लेना चाहता है। वो नहीं चाहता है कि इसका मलबा किसी भी तरह से चीन के हाथों में लगे। बता दें कि एफ-35 जेट अमेरिका का सबसे एडवांस्‍ड जेट है।