Move to Jagran APP

ट्रंप प्रशासन की कठोर आव्रजन नीतियों को पलटने के लिए बाइडन ने कार्यकारी आदेशों पर लगाई मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन तीन कार्यकारी आदेशों पर दस्‍तखत किए हैं जो ट्रंप प्रशासन की कठोर आव्रजन नीतियों को पलट देंगे। इन कठोर आव्रजन नीतियों पर बच्चों को उनके परिजनों से अलग करने के आरोप हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 05:00 PM (IST)
ट्रंप प्रशासन की कठोर आव्रजन नीतियों को पलटने के लिए बाइडन ने कार्यकारी आदेशों पर लगाई मुहर
बाइडन ने उन तीन कार्यकारी आदेशों पर दस्‍तखत किए हैं जो ट्रंप प्रशासन की कठोर आव्रजन नीतियों को पलट देंगे।

वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन तीन कार्यकारी आदेशों पर दस्‍तखत किए हैं जो ट्रंप प्रशासन की कठोर आव्रजन नीतियों को पलट देंगे। इन कठोर आव्रजन नीतियों पर बच्चों को उनके परिजनों से अलग करने के आरोप हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उक्‍त जानकारी देते हुए कहा कि उनके आदेश निष्पक्ष और मानवीय कानूनी आव्रजन प्रणाली सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों से अमेरिका में अपना भविष्य तलाश रहे हजारों भारतीय पेशेवरों को लाभ होगा।

loksabha election banner

बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और गृह सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयरकस की मौजूदगी में कहा कि मैं नए कानून नहीं बना रहा हूं वरन बुरी नीति का खात्मा कर रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका के पास निष्पक्ष और मानवीय कानूनी आव्रजन प्रणाली होने की वजह से देश अधिक मजबूत, सुरक्षित और संपन्न होगा। नई आव्रजन प्रणाली से सीमाओं का बेहतर प्रबंधन होगा।

बाइडन ने कहा कि कार्यकारी आदेश आव्रजन प्रणाली को मजबूत बनाने और उन कदमों पर आधारित है जो कार्यकाल के पहले दिन लोगों की आकांक्षाओं की रक्षा करने और मुसलमानों पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए उठाए गए थे। बाइडन ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा है कि संघीय सरकार को ऐसी अच्छी नीतियां बनानी चाहिए जो एकीकरण और नागरिकता को बढ़ावा देती हों। इसमें देश के लोकतंत्र में सबकी भागीदारी को शामिल किया जाना चाहिए।

बाइडन ने कहा हम अमेरिका को शर्मिंदा करने वाले ट्रंप प्रशासन के उन कदमों को पलटने जा रहे हैं जिन्होंने सीमा पर एक तरह से बच्चों को उनके परिवारों से दूर कर दिया। मालूम हो कि ट्रंप के कार्यकाल में अवैध आव्रजन को रोकने के प्रयास के तहत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की नीतियों के तहत अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बिना दस्तावेज वाले वयस्कों को उनके बच्चों से अलग कर दिया गया था। रिपोर्टों के मुताबिक इस नीति के चलते 5,500 से अधिक परिवार अलग हो गए थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.