Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप को कारोबार में उठाना पड़ा 81 अरब 36 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान!

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 08:36 AM (IST)

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान अपने को सक्‍सेसफुल बिजनेसमेन बताने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप को कारोबार में 81 अरब से ज्‍यादा का नुकसान झेलना पड़ा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रंप को कारोबार में उठाना पड़ा 81 अरब 36 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान!

    नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बिजनेस में 1.17 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। भारतीय रुपये में यदि इस राशि को कंवर्ट किया जाए तो यह करीब 81,36,94,05,000 रुपये होती है। सरल भाषा में इसको 81 अरब 36 करोड़ 94 लाख कहा जा सकता है। ट्रंप को यह नुकसान राष्‍ट्रपति बनने से काफी समय पहले 1985 से लेकर 1994 के बीच उठाना पड़ा है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने ट्रंप द्वारा दाखिल किए गए आयकर दस्‍तावेजों के आधार पर इसका खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने अपनी सेल्‍फमेड बिलियनायर कहकर ब्रांडिंग की थी। उन्‍होंने प्रचार के दौरान भी इस बात का जिक्र किया था कि वह अपनी सही नीतियों की बदौलत एक सफल कारोबारी बने और अपने कारोबार को बुलंदियों तक पहुंचाने में कामयाब रहे। लेकिन अखबार को मिले दस्‍तावेज कुछ दूसरी ही कहानी बयां कर रहे हैं।

    अखबार द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद सीनेट के सदस्‍यों ने इस बात की मांग भी की है ट्रंप के बीते छह वर्षों के आयकर दस्‍तावेजों की जानकारी का भी खुलासा किया जाना चाहिए। खुद ट्रंप अपने कर से जुड़े दस्‍तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग ठुकरा चुके हैं। दूसरी तरफ ट्रेजरी सेक्रेटरी ने हाउस वेज एंड मींस कमेटी (House Ways and Means Committee ) की तरफ से आने वाली दरखास्‍त को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि जिस समय के दस्‍तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है उसका जिक्र अखबार ने अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है।

    अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 1990 और 1991 में ट्रंप ने हर वर्ष 250 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाया है। यह अमेरिकियों द्वारा जमा किए गए कुल आयकर से भी कहीं अधिक है। अखबार ने इससे पहले जानकारी दी थी कि ट्रंप और उसके रिश्‍तेदारों ने एक दूसरी कंपनी की गलत तरीके से अरबों डॉलर की मदद की है। अखबार का यहां तक कहना है कि ट्रंप ने बिजनेस में हुए नुकसान के बाद दस में आठ वर्ष तक आयकर दिया ही नहीं है।

    अखबार के मुताबिक ट्रंप के टेक्‍स और नुकसान की जानकारी उन्‍हें किसी थर्ड पर्सन से मिली थी। टाइम्‍स ने इस जानकारी की पुष्टि के लिए आईआरएस इंफॉर्मेशन के पब्लिक डाटाबेस का इस्‍तेमाल किया। इसके अलावा अखबार ने हासिल किए गए ट्रंप के पहले के कर दस्‍तावेजों और उनके फाइनेंशियल रिकॉर्ड का भी इस्‍तेमाल किया है।

    अखबार ने यह भी दावा किया है कि कुछ सप्‍ताह पहले व्‍हाइट हाउस के अधिकारी ने भी ट्रंप को हुए अरबों डॉलर के घाटे की जानकारी दी थी। यहां पर आपको ये भी बता दें कि ट्रंप कई बार अपने देश के टेक्‍स सिस्‍टम का खुलेआम मजाक उड़ा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने कई बार टेक्‍स के नियमों में बदलाव करने की भी बात कही है। उनका कहना है कि देश में कई लोग जिस हिसाब से धन कमाते हैं उस हिसाब से टेक्‍स नहीं देते हैं।

    अखबार ने मिली जानकारी के आधार पर ट्रंप की तरफ से बयान लेने की कोशिश की थी जिसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति के वकील चार्ल्‍स हार्डर ने अखबार की खबर और दावों को बेबुनियाद करार दिया है। उनका कहना था कि ट्रंप का बिजनेस बीते 30 वर्षों से पूरी तरह से ठीक चल रहा है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है जैसा कि अखबार ने दावा किया है।

    इस बार चुनाव परिणाम जानने के लिए कुछ लंबा करना होगा प्रत्‍याशियों को इंतजार, ये है वजह

    इस तरह से तो बर्बाद हो जाएगा ईरान! अर्थव्‍यवस्‍था चौपट करने में जुटा अमेरिका

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप