अमेरिका में दिवाली पर होगी सरकारी छुट्टी! पीएम मोदी के दौरे से पहले भारतवासियों को तोहफा देगा US

अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया है। दिवाली दिवस अधिनियम (Diwali Day Act) दीवाली को अमेरिका की 12वीं संघीय मान्यता प्राप्त छुट्टी बना देगा।