अमेरिकी अस्पतालों में बिगड़े हालात, रूस में भी कम नहीं हो रहा संक्रमण; जानें चीन समेत अन्य देशों का हाल

कोरोना महामारी के चंगुल से निकलने में अब तक कोई देश पूरी तरह सफल नहीं हो सका है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया भर के देशों में सबसे खराब हाल अमेरिका का है। फ्रांस इटली और रूस में भी मामले कम नहीं हुए हैं।