Move to Jagran APP

US Election: बाइडन के विवादित बयान पर डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी स्टंट, कचरे का ट्रक चलाकर दिया जवाब

US Election अमेरिकी राजनीति में इन दिनों कचरा शब्द चर्चा में आ गया है और इसे लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। जो बाइडन के बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी स्टंट के लिए अनोखा तरीका अपनाया और कचरे का ट्रक चलाया। इस दौरान उन्होंने डेमोक्रेट्स पर निशाना भी साधा।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 31 Oct 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे का ट्रक चलाकर बाइडन के बयान का जवाब दिया। (Photo- Internet Media)
एएफपी, ग्रीन बे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चुनावी स्टंट करके राजनीति गरमा दी है। गौरतलब है कि हाल ही में जो बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कह दिया था। ऐसे में इस मुद्दे को भुनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चढ़कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

ट्रम्प ने वाहन के केबिन से कहा, 'आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।' ट्रम्प ने बाद में ग्रीन बे में अपनी रैली में कहा, 'यदि आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते, जो मेरा मानना ​​है कि वे करते हैं।'

ट्रंप की रैली से शुरू हुआ था विवाद

बाइडन के इस बयान से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए भी सिरदर्दी पैदा हो गई है, जिन्होंने खुद को बाइडन की टिप्पणी से अलग कर लिया। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्रम्प की रैली में एक वार्म-अप स्पीकर ने अमेरिकी क्षेत्र प्यूर्टो रिको को कचरे का एक तैरता हुआ द्वीप कहा। इस टिप्पणी ने शुरू में रिपब्लिकन अभियान को रक्षात्मक बना दिया, लेकिन फिर बाइडन की गलती ने ट्रम्प को पीड़ित की भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया।

ट्रंप एक फोटो सेशन के साथ इस गलती का फायदा उठाने के लिए तैयार थे। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार वह विस्कॉन्सिन के एक हवाई अड्डे पर एक कचरा ट्रक में चढ़ गए और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

बाइडन ने समर्थकों को बताया था कचरा

ट्रम्प ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर भी हैरिस पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'उनके आसपास के लोग हैं। वे बदमाश हैं। वे हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं। वे बिल्कुल कचरा हैं।' इससे पहले जो बाइडन ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको को कचरे का तैरता हुआ द्वीप कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा था, 'मैं जो एकमात्र कचरा देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं।'

व्हाइट हाउस ने इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि बाइडन ट्रम्प की बयानबाजी का उल्लेख कर रहे थे, न कि उनके समर्थकों का। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं लोगों की किसी भी आलोचना से पूरी तरह असहमत हूं, जो इस आधार पर हो कि वे किसे वोट देते हैं।'