Move to Jagran APP

संयुक्त राष्ट्र में पाक पर बरसीं सुषमा- आतंकियों का गुणगान करने वालों के साथ बातचीत नहीं

भारत में जारी आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के देशों को आगाह किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 29 Sep 2018 07:48 PM (IST)Updated: Sun, 30 Sep 2018 07:27 AM (IST)
संयुक्त राष्ट्र में पाक पर बरसीं सुषमा- आतंकियों का गुणगान करने वालों के साथ बातचीत नहीं
संयुक्त राष्ट्र में पाक पर बरसीं सुषमा- आतंकियों का गुणगान करने वालों के साथ बातचीत नहीं

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के आतंकी रिश्ते को लेकर उस पर जोरदार हमला किया। भारत में जारी आतंकवाद के लिए पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वराज ने दुनिया के देशों को एक तरह से आगाह भी किया कि अगर उसकी हरकतों पर लगाम नहीं लगाया गया तो पूरी दुनिया इसकी जद में आ सकता है।

loksabha election banner

उन्होंने भारत सरकार की तरफ से पीएम इमरान खान के वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार करने और बाद में इससे इनकार करने की वजहें भी बताई। बगैर किसी लाग लपेट के स्वराज ने कहा कि, आतंकियों का गुणगान करने वालों के साथ बातचीत नहीं की जा सकती।
Sushma Swaraj UN

स्वराज ने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान से बात करने को तैयार रहता है। पूर्व की सरकारों ने भी पाकिस्तान के साथ बात की है। इस बार भी नए पीएम इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर न्यूयार्क में दोनो देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत करने का प्रस्ताव रखा था।

भारत ने स्वीकार भी किया था लेकिन उसके अगले दिन ही कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर आतंकियों ने हत्या कर दी। ऐसे में बातचीत कैसे हो सकती है? स्वराज ने यह सफाई तब दी है कि जब न्यूयार्क में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने भारत सरकार पर यह आरोप लगाए कि घरेलू चुनाव और राजनीतिक वजहों से वह बातचीत से इनकार कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के सालाना अधिवेशन में शनिवार को स्वराज का भाषण वैसे संक्षिप्त था लेकिन आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर उनके तल्ख हमले के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत कई दशकों से आतंकवाद से प्रभावित है। दुर्भाग्य की बात यह है कि आतंकवाद कहीं दूर से नहीं बल्कि सीमा पार एक पड़ोसी देश से भेजा जा रहा है। पाकिस्तान का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि यह देश आतंकवाद को फैलाने के साथ ही आरोप को नकारने में भी महारत हासिल कर चुका है।

इस संदर्भ में 11 सितंबर, 2001 के हमले के मुख्य साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में पकड़ा गया लेकिन पाकिस्तान के न तो चेहरे पर शिकन आई और न ही माथे पर। लादेन को छिपाने का सिलसिला अभी तक जारी है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अभी तक पाकिस्तान में खुला घूम रहा है, वहां चुनाव में प्रतिनिधि खड़े कर रहा है और भारत को धमकी दे रहा है।

इस हमले को आगे जारी रखते हुए स्वराज ने पाकिस्तान की सरकार की तरफ से कश्मीर के आतंकियों को महिमामंडन करने का मामला भी उठाया। स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कहा जाता है और उनके नाम के डाक टिकट जारी किये जाते हैं। ऐसी करतूतों को दुनिया कब तक देखती रहेगी। इस संदर्भ में उन्होंने भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह आतंक की परिभाषा तय करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करवाने में मदद करे।

भारत पिछले पांच वर्षों से यह आग्रह कर रहा है कि सिर्फ आतंकियों के नाम की सूची जारी करने से भी काम नहीं चलेगा बल्कि हमें आतंकियों और इन्हें समर्थन देने वालों को जिम्मेदार ठहराने संबंधी नियम बनाने होंगे। भारत ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र समझौते (सीसीआईटी) का प्रस्ताव किया हुआ है। उन्होंने कहा कि, ''एक तरफ हम आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं लेकिन दूसरी तरफ हम उसकी परिभाषा भी तय नही कर पा रहे हैं।'' विदेश मंत्री ने भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधार की भी जोरदार वकालत की है।

सुषमा स्वराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की गरिमा और उपयोगिता वक़्त के साथ कम हो रही है। संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता है। आज सुरक्षा परिषद दूसरे विश्व युद्ध के पांच विजेताओं तक ही सीमित है। मेरी अपील है कि सुरक्षा परिषद में सुधार किया जाए।  संयुक्त राष्ट्र को एक परिवार के सिद्धांत पर चलाए जाने की जरूरत है। इसे मैं, मेरा कहकर नहीं चलाया जा सकता। संयुक्त राष्ट्र को हम, हमारा कहकर ही चलाया जा सकता है। 

सुषमा स्वराज ने भारत का पक्ष रखते हुए यूएन महासभा में कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत में भरोसा करता है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। संयुक्त राष्ट्र को भी परिवार की तर्ज पर चलाया जाना चाहिए। परिवार सुलह से चलता है कलह से नहीं।

परिवार प्रेम से चलता है व्यापार से नहीं। परिवार मोह से चलता है लाभ से नहीं। भारत नहीं चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र के मंच से केवल कुछ देशों के हितों के लिए ही निर्णय लिए जाए। इस मंच को हमें वैसा बनाना चाहिए जो अविकसित देशों की पीड़ा को समझे।

सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है जिसके तहत 50 करोड़ लोगों को बीमारी की अवस्था में 5 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। मुद्रा योजना के तहत 14 करोड़ 9 लाख लोगों को कर्ज दिया गया है। पिछली बार मैंने इसी मंच से उज्ज्वला योजना का ज़िक्र किया था और आज भी यह योजना जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.