Move to Jagran APP

UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिण-पूर्व एशिया में आईएसआईएल को वैश्विक आतंकवादी संगठन किया घोषित

UNSC ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक को दक्षिण-पूर्व एशिया में वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। 16 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था।

By AgencyEdited By: Shashank MishraPublished: Mon, 30 Jan 2023 04:12 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 04:12 PM (IST)
UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिण-पूर्व एशिया में आईएसआईएल को वैश्विक आतंकवादी संगठन किया घोषित
इस्लामिक स्टेट ईस्ट एशिया डिवीजन और दौलतुल इस्लामियाह वलीतुल मशरिक के रूप में भी जाना जाता है।

वाशिंगटन, पीटीआई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक को दक्षिण-पूर्व एशिया में  वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। सुरक्षा परिषद ने इराक में 1267 इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा प्रतिबंध समिति को पिछले सप्ताह नामित संस्थाओं की सूची में शामिल किया था। इस संगठन को इस्लामिक स्टेट ईस्ट एशिया डिवीजन और दौलतुल इस्लामियाह वलीतुल मशरिक के रूप में भी जाना जाता है, जिसे जून 2016 में गठित संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, “अब इराक में अल-कायदा के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

loksabha election banner

UN ने अब्दुल रहमान मक्की को आतंकी सूची में किया शामिल

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, यह अपनी गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट तैयार करता है और नामित व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी करता है, जो संबंधित प्रस्तावों में निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं और आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध सूची पर विशेष समीक्षा आयोजित करते हैं।

बता दें 16 जनवरी को समिति ने लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। मक्की भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बहनोई है।

यह भी पढ़ें- पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

यह भी पढ़ें- Fact Check: आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करते डॉ. कलाम की यह तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद की है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.