22 साल के टायलर रॉबिन्सन ने मारी चार्ली कर्क को गोली, घटना के 33 घंटे के अंदर दबोचा; अब तक मामले में क्या कुछ हुआ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कंजरवेटिव एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर चार्ली कर्क की हत्या के आरोपित को घटना के 33 घंटे के अंदर वाशिंगटन काउंटी से दबोचा गया। उसकी पहचान यूटा वैली यूनिवर्सिटी के छात्र टेलर रोबिन्सन के तौर पर की गई है। पकड़े जाने तक आरोपित घटनास्थल से 400 किलोमीटर दूर तक भाग चुका था। ट्रंप ने जताई उम्मीद दोषी को फांसी की सजा मिलेगी।

रॉयटर, ओरेम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कंजरवेटिव एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर चार्ली कर्क की हत्या के आरोपित को घटना के 33 घंटे के अंदर वाशिंगटन काउंटी से दबोचा गया। उसकी पहचान यूटा वैली यूनिवर्सिटी के छात्र टेलर रोबिन्सन के तौर पर की गई है। पकड़े जाने तक आरोपित घटनास्थल से 400 किलोमीटर दूर तक भाग चुका था।
रोबिन्सन ने अपने दोस्त को बताई हत्या की बात
बताया गया कि उसने अपने साथी से कर्क की हत्या करना स्वीकार किया था, जिसने वाशिंगटन काउंटी शेरिफ ऑफिस को फोन करके इसके बारे में बता दिया। पुलिस टेलर के पिता को हिरासत में लेकर भी उसकी तलाश कर रही थी।
ट्रंप ने जताई उम्मीद, दोषी को मिलेगी फांसी की सजा
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि चार्ली कर्क की हत्या के संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित के करीबी ने ही उसका सुराग दिया था।
ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उसे मृत्युदंड मिलेगा। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ट्रंप से वीडियो के बारे में पूछा गया
ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या आपने घटना का वीडियो फुटेज देखा, तो ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नहीं देखा और न देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चार्ली को इस तरह से याद नहीं रखना चाहेंगे।
कौन है कर्क का हत्यारोपी टेलर रोबिन्सन
कर्क के हत्यारोपित टेलर रोबिन्सन के बारे उसके एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि वह इधर बीच राजनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय हो गया था और कर्क को फासिस्ट मानते हुए उनके विरोध में भी काफी मुखर था।
यूटा के गवर्नर स्पेंसर कोक्स ने मीडिया को बताया कि रोबिन्सन के साथी ने जांचकर्ताओं को गेमिंग के लिए चर्चित एक चैट और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म डिस्कॉर्ड पर रोबिन्सन की लिखी टिप्पणियां दिखाईं। इसमें उसने एक ड्रॉप प्वाइंट से राइफल निकालने और फिर उसे तौलिये में लपेटकर झाड़ी में छोड़ने की बात लिखी थी।
घटनास्थल से मिले कारतूसों पर लिखी थी कुछ चीजें
पुलिस ने झाड़ियों से ही बंदूक बरामद करने का दावा किया था। घटनास्थल से मिले कारतूसों पर भी कर्क के विरोध में काफी चीजें लिखी पाई गई थीं। जिस गोली से कर्क को निशाना बनाया गया, उसके खोखे पर लिखा था- हे फासिस्ट, कैच! टेलर के अमेरिका के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स आफ अमेरिका (डीएसए) से जुड़ा हुआ बताया गया है।
डीएसए अमेरिका का सबसे बड़ा समाजवादी संगठन है
डीएसए अमेरिका का सबसे बड़ा समाजवादी संगठन है जिसका घोषित मिशन कॉर्पोरेशनों को कमजोर करना और कामकाजी लोगों की ताकत बढ़ाना है। डीएसए एक गैर-लाभकारी राजनीतिक और कार्यकर्ता संगठन के रूप में काम करता है और 2023 तक इसके करीब 80,000 सदस्य थे।
ये संगठन पहले इजरायल और जायनिस्ट समर्थक था, लेकिन बाद में इसने अपना रुख जायनिस्ट विरोधी कर लिया था। माना जाता है कि डीएसए की युवा और छात्र शाखा, वाईडीएसए, ने पिछले साल देश भर में इजरायल विरोधी प्रदर्शन कराए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।