Move to Jagran APP

डोनाल्‍ड ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, किम जोंग की बढ़ सकती है मुश्किल

उत्‍तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर दुनिया के कई देशों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। किम जोंग की धमकियों से अमेरिका तक हिल गया है।

By Pratibha KumariEdited By: Published: Tue, 13 Feb 2018 09:51 AM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2018 10:09 AM (IST)
डोनाल्‍ड ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, किम जोंग की बढ़ सकती है मुश्किल
डोनाल्‍ड ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, किम जोंग की बढ़ सकती है मुश्किल

न्‍यूयाॅर्क, एएनआइ। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई अहम मुद्दों पर रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। उत्‍तर कोरिया से परमाणु खतरे पर भी चर्चा हुई। व्‍हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर उत्‍तर कोरिया को गैर-परमाणु देश बनाने की दिशा में और अधिक कदम उठाने की अहमियत जताई।

loksabha election banner

आपको बता दें कि इस वक्‍त उत्‍तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कई देशों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। यहां तक कि उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग की धमकियों से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाने वाला अमेरिका भी हिल गया है। ट्रंप और किम के बीच कई मौकों पर जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है।

किम कई बार अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। वहीं ट्रंप भी उत्‍तर कोरिया को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं। दोनों एक दूसरे पर कई अपमानजनक टिप्‍पणी भी कर चुके हैं। पिछले साल उत्‍तर कोरिया ने लगातार कई परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। वहीं कई वैश्विक प्रतिबंधों के बावजूद वह अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है।

फलस्‍तीन-इजरायल मुद्दे पर भी हुई अहम चर्चा

ट्रंप और पुतिन के बीच दूसरे अहम मुद्दों में फलस्‍तीन और इजरायल के बीच एक संभावित शांति समझौते पर भी दोनों ने चर्चा की। फॉक्‍स न्‍यूज के अनुसार, राष्‍ट्रपति पुतिन ने जोर देते हुए कहा कि वह फलस्‍तीन अथॉरिटी के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एक स्‍थायी शांति समझौते की दिशा में काम करने का समय आ गया है।

पिछले साल ट्रंप द्वारा येरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किए जाने के बाद अब्‍बास ने पुतिन को शांति वार्ता में सहयोग के लिए प्रोत्‍साहित किया था। उन्‍होंने दावा किया था अमेरिका अब इसमें अहम भूमिका नहीं निभाने वाला है। पुतिन पिछले महीने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू से भी मिले थे।

गौरतलब है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बातचीत मॉस्‍को में एक बड़े विमान हादसे के एक दिन बाद हुई। विमान में सवार सभी 71 यात्रियों की मौत हो गई थी। ट्रंप ने इस हादसे पर अपनी सहानुभूति जताई। ट्रंप ने पुतिन को यह सुनिश्चित किया कि वह इस हादसे की जांच में रूसी अधिकारियों की मदद करने को तैयार हैं। आपको बता दें कि रूस में विमान हादसे को लेकर पूरा देश सदमे में है। रविवार को राजधानी मॉस्‍को के बाहरी इलाके में एक घरेलू यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गई। यह विमान राजधानी के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शोक व्यक्त करने के साथ ही विशेष जांच आयोग गठित करने की घोषणा की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.