चीन के खिलाफ ट्रंप का एक और फैसला, नए बिल पर किया हस्ताक्षर

कोरोना वायरस से त्रस्त अमेरिका समेत पूरी दुनिया चीन के खिलाफ मोर्चा खोल बैठी है। इसे दंडित करने के मूड में ट्रंप एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं।