Move to Jagran APP

PM Modi in USA: अमेरिका ने इन हथ‍ियारबंद ड्रोन से ईरानी जनरल सुलेमानी को मारा था, भारत को ड्रोन्‍स मिलने से पहले चिंतित हुए चीन-पाक

भारत अमेरिका से 30 ऐसे ड्रोन्‍स खरीद रहा है जो पाक‍िस्‍तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे। इस ड्रोन्‍स के भारतीय सैन्‍य बेड़े में शामिल होने की सूचना से चीन और पाकिस्‍तान की चिंता बढ़ गई है। आखिर क्‍या है MQ-9 रीपर/प्रीडेटर बी ड्रोन्‍स।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 06:39 PM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 04:58 PM (IST)
PM Modi in USA: अमेरिका ने इन हथ‍ियारबंद ड्रोन से ईरानी जनरल सुलेमानी को मारा था, भारत को ड्रोन्‍स मिलने से पहले चिंतित हुए चीन-पाक
अमेरिका के इस ड्रोन्‍स ने लादेन को खोज कर मारा था।

नई दिल्‍ली, आनलाइन डेस्‍क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा इस लिहाज से भी अहम है कि भारत अपनी रक्षा चिंताओं के बारे में बाइडन प्रशासन को अवगत करा सकेगा। चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे के बीच भारत अब अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा करने में जुटा है। रूस और फ्रांस से एयरक्राफ्ट करार के बाद अब भारत पहली बार अमेरिका से सशस्त्र ड्रोन्स खरीदने की योजना बना रहा है। भारत, अमेरिका से 30 ऐसे ड्रोन्‍स खरीद रहा है, जो पाक‍िस्‍तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे। इस ड्रोन्‍स के भारतीय सैन्‍य बेड़े में शामिल होने की सूचना से चीन और पाकिस्‍तान की चिंता बढ़ गई है। आखिर क्‍या है MQ-9 रीपर/प्रीडेटर बी ड्रोन्‍स। क्‍या है इसकी खासियत। क्‍यों चिंतित हैं भारत के पड़ोसी राष्‍ट्र।

loksabha election banner

जानें इस अमेरिकी ड्रोन्‍स की खूबियां

1- इसकी आंखों से ओसामा भी नहीं बचा

अमेर‍िकी सेना में यह ड्रोन्‍स काफी लोकप्रिय है। पाक और चीन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत अमेरिका से 30 ड्रोन्‍स खरीद रहा है। इन ड्रोन्‍स की मदद से अमेरिका ने कई हमलों को अंजाम दिया है। अमेरिका ने कई खुंखार आतंकियों को इस ड्रोन्‍स से मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने इस ड्रोन्‍स की मदद से अलकायदा के खुंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को खोज निकाला था। उसने इस हथ‍ियारबंद ड्रोन ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इस ड्रोन्‍स से अमेरिका ने कई जंग फतह किया है। सेना में यह ड्रोन्‍स इतना सफल है कि यह दुश्‍मन पर ऐसे प्रहार करता है कि उसके बचने का कोई मौका नहीं छोड़ता। 

2- 1700 किलोग्राम का भार ले जाने में सक्षम

यह ड्रोन्‍स लगातार दो दिनों तक उड़ान भरने की क्षमता रखते हैं। यह अपने साथ 1700 किलोग्राम का भार ले जाने में सक्षम हैं। इस हथ‍ियारबंद ड्रोन्‍स के जरिए भारत चीन और पाकिस्‍तान के साथ चल रहे सीमाई तनाव को कम कर सकेगा। ड्रोन्‍स के जरिए भारतीय सेना दुश्‍मनों को यह बता सकेगी कि हमारे पास ऐसे हथ‍ियार हैं जो बिना पता चले उनके मंसूबों को नष्‍ट कर देंगे।

2- ड्रोन्‍स की लागत करीब 21,832 करोड़ रुपए

भारत अमेरिका से MQ-9 रीपर/प्रीडेटर बी ड्रोन्स खरीद रहा है। इस ड्रोन्‍स की लागत करीब 21,832 करोड़ रुपए है। भारत में ड्रोन्‍स हमले के बाद अमेरिका से इस ड्रोन्‍स के खरीदने की इच्‍छा जताई थी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस वर्ष के अंत में यह भारतीय सैन्‍य बेड़े में शामिल हो जाएंगे। जाहिर तौर पर इस समझौते के बाद भारत की सैन्य शक्ति में बड़ा इजाफा होगा। फिलहाल इन ड्रोन्स का इस्‍तेमाल भारत की सरहदों की निगरानी और जासूसी के लिए किया जाएगा।

3- चीन के साथ सीमा विवाद के बाद लीज पर आए थे दो ड्रोन

पिछले वर्ष चीन के साथ भारत सीमा विवाद के वक्‍त देश के रक्षा मंत्रालय ने दो बिना हथियार वाले MQ-9 Predator ड्रोन्‍स सीमा की निगरानी के मकसद से लीज पर मगंवाए थे। हालांकि, उस वक्‍त ड्रोन्‍स की खरीदारी को लेकर दोनों देशों के रक्षा मंत्रालय ने कोई बात करने से मना कर दिया था। यह माना जा रहा है कि अमेरिका से आने वाले ड्रोन्स को भारतीय नौसेना के साथ तैनात किया जाएगा। ताकि भारत के दक्षिणी हिस्से की भी निगरानी हो सके। इसके अलावा चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के आसपास भी तैनाती की जाएगी।

C-295 MW परिवहन विमान की चर्चा

मोदी की अमेरिका की यात्रा के समय अमेरिका का C-295 MW परिवहन विमान भी चर्चा में है। C-295 मेगावाट कंटेम्पररी टेक्नोलॉजी के साथ 5-10 टन क्षमता का एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जो भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो विमान की जगह लेगा। इससे भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा होगा। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 16 विमान एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से खरीदे जाएंगे जो उड़ान भरने की स्थिति में होंगे। इसके अलावा 40 विमान कंपनी की तरफ से भारत में टाटा के साथ एक समूह (कंसोर्टियम) के हिस्से के तहत बनाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.