Move to Jagran APP

निजी अंतरिक्ष कंपनी ने भी दिखाया चंद्रमा की सैर कराने का सपना, नासा ने भी की जमकर तारीफ

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान के लिए नासा ने स्पेस-एक्स और बोइंग को मौका दिया था। स्पेस-एक्स ने बाजी मार ली।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 07:49 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 08:00 PM (IST)
निजी अंतरिक्ष कंपनी ने भी दिखाया चंद्रमा की सैर कराने का सपना, नासा ने भी की जमकर तारीफ
निजी अंतरिक्ष कंपनी ने भी दिखाया चंद्रमा की सैर कराने का सपना, नासा ने भी की जमकर तारीफ

वाशिंगटन, न्यूयॉर्क टाइम्स। अमेरिकी निजी कंपनी स्पेस-एक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिये डगलस हर्ले और रॉबर्ट बेनकेन की धरती पर सुरक्षित वापसी से अंतरिक्ष में ज्यादा लोगों को ले जाने और नई गतिविधियां शुरू करने का रास्ता खुल गया है। जैसे कि अंतरिक्ष पर्यटन, कारपोरेट रिसर्च और उपग्रहों की मरम्मत। इससे अंतरिक्ष में निजी उद्यमियों के लिए भी अवसर बनेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम अंतरिक्ष यात्रा के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं, जब नासा इस सबका ग्राहक भी होगा, मालिक और संचालक भी। कई ग्राहकों में से एक।'

loksabha election banner

मेक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग

स्थानीय समयानुसार रविवार को दोपहर बाद फ्लोरिडा के करीब मेक्सिको की खाड़ी में ड्रैगन कैप्सूल की लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के लिए नारंगी और सफेद रंग के चार विशाल पैराशूट इस्तेमाल किए गए। लैंडिंग के तुरंत बाद नासा की टीम बोट के जरिये ड्रैगन कैप्सूल तक पहुंची। नासा की टीम को निजी नावों के एक बेड़े से भी जूझना पड़ा, जिस पर सवार लोग स्पेसक्राफ्ट को नजदीक से देखना चाहते थे। इनमें से एक ने तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में बैनर भी लहराया।

 

आपका स्वागत है

सफल लैंडिंग के बाद स्पेस-एक्स के इंजीनियर माइकल हीमैन ने अंतरिक्ष यात्रियों से कहा, 'धरती पर आपका स्वागत है। स्पेस-एक्स से उड़ान के लिए शुक्रिया।' घंटेभर बाद दोनों एस्ट्रोनॉट कैप्सूल से बाहर आए। बाहर आने से पहले बेनकेन ने स्पेस-एक्स टीम को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि आपने असंभव को संभव बना दिया। बाहर आते ही दोनों को ह्यूस्टन स्थित एक सैन्य अड्डे पर ले जाया गया। प्रोटोकॉल के चलते दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

19 घंटे का सफर

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी का यह सफर तकरीबन 19 घंटे में पूरा हुआ था। किसी निजी कंपनी का यह पहला करिश्मा है। 1975 के बाद पहली बार अमेरिका का कोई अंतरिक्ष यान समुद्र की सतह पर उतरा।

 

नासा ने दिया मौका

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान के लिए नासा ने स्पेस-एक्स और बोइंग को मौका दिया था। स्पेस-एक्स ने बाजी मार ली। स्पेस-एक्स की चीफ आपरेटिंग आफिसर गायने शॉटवेल ने कहा, 'यह मिशन अविश्वसनीय रूप से सफल रहा। यह तो बस शुरआत है। हम अंतरिक्ष पर्यटन की शुरआत करने जा रहे हैं। हम चंद्रमा और मंगल यात्रा के बारे में भी सोच रहे हैं।'

रविवार की सुबह

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शनिवार शाम धरती के लिए रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों की नींद रविवार की सुबह जानी-पहचानी आवाज से खुली। 'मुझे खुशी है कि आप अंतरिक्ष में गए। लेकिन, इससे भी ज्यादा खुशी इसकी है कि आप घर लौट रहे हैं।' यह हर्ले के बेटे जैक की आवाज थी। इसके बाद बेनकेन के बेटे थियो की बारी थी, 'उठो पापा, उठो, उठ भी जाओ। मुझे परवाह नहीं, आप कल भी सो सकते हैं।'

राष्ट्रपति ने जताई खुशी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट के जरिये नासा के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर खुशी जताते हुए सबको धन्यवाद कहा।

अगली उड़ान सितंबर में

स्पेस-एक्स मिशन को औपचारिक रूप से सफल घोषित किए जाने के बाद क्रू ड्रैगन की अगली उड़ान सितंबर के अंत में लांच हो सकती है। दूसरी उड़ान फरवरी 2021 में प्रस्तावित है, जिसमें इसी ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल होगा, जो अभी-अभी अंतरिक्ष से लौटा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.