Move to Jagran APP

उत्‍तर कोरिया का दावा, डोनाल्ड ट्रंप ने किम को भेजा पत्र, व्हाइट हाउस का पुष्टि से इनकार

उत्‍तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन को एक पत्र भेजा है जबकि व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 23 Jun 2019 12:31 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 12:51 PM (IST)
उत्‍तर कोरिया का दावा, डोनाल्ड ट्रंप ने किम को भेजा पत्र, व्हाइट हाउस का पुष्टि से इनकार
उत्‍तर कोरिया का दावा, डोनाल्ड ट्रंप ने किम को भेजा पत्र, व्हाइट हाउस का पुष्टि से इनकार

सियोल, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) को एक ‘शानदार’ पत्र भेजा है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी रविवार को यह रिपोर्ट प्रकाशित की। हालांकि, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से उत्‍तर कोरियाई नेता को पत्र भेजे जाने की पुष्टि नहीं की है। 

loksabha election banner

एजेंसी ने किम जोंग उन के हवाले से कहा है कि उत्‍तर कोरियाई नेता इस पत्र पर गंभीरता से विचार करेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि वियतनाम (Vietnam) में फरवरी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई बातचीत असफल रही थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच परमाणु वार्ता थम गई थी। माना जा रहा है कि इसी मसले पर ट्रंप ने किम को यह पत्र लिखा है। 

दरअसल, अमेरिका का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाए जाने से पहले ही उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को पूरी तरह नष्ट कर दे। जबकि, उत्तर कोरिया की दलील है कि दोनों पक्षों को साथ-साथ कदम बढ़ाना चाहिए। वह चाहता है कि वह जैसे जैसे अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करे तो दूसरी ओर से अमेरिका भी साथ ही साथ उसको प्रतिबंधों से राहत देता जाए।

प्योंगयांग की ‘कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी’ (Pyongyang's Korean Central News Agency) की रिपोर्ट में किम जोंग उन ने ट्रंप के पत्र को बेहद संतोष बताया है। उन्‍होंने कहा है कि यह एक शनदार पत्र है। वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन (South Korea's presidential office) ने कहा है कि ट्रंप और किम में बीच इस पत्र व्‍यवहार को वह द्विपक्षीय बातचीत के लिहाज से सकारात्मक मान रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.