वाशिंगटन, जेएनएन। नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के जलवायु शोधकर्ता वैश्विक तापमान के अपने वार्षिक आकलन जारी करेंगे और 12 जनवरी को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान 2022 के प्रमुख जलवायु रुझानों पर चर्चा करेंगे। साथ ही नासा एजेंसी की वेबसाइट पर ब्रीफिंग का ऑडियो भी करेगा स्ट्रीम।

प्रतिभागियों में शामिल हैं

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन, गैविन श्मिट, निदेशक, नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज सारा कपनिक, मुख्य वैज्ञानिक, एनओएए रस वोस, विश्लेषण और संश्लेषण शाखा के प्रमुख, पर्यावरण सूचना के लिए एनओएए के राष्ट्रीय केंद्र मीडिया के सदस्य ऑनलाइन पंजीकरण का उपयोग करके ब्रीफिंग तक पहुंच सकते हैं।

Video: NASA DART Mission: पृथ्वी को बचाने का नासा का मिशन सफल, Asteroid से टकराया Spacecraft

नासा और एनओएए दुनिया के तापमान डेटा के दो रखवाले हैं और स्वतंत्र रूप से पृथ्वी की सतह के तापमान और महासागरों और भूमि पर ऐतिहासिक टिप्पणियों के आधार पर परिवर्तन का रिकॉर्ड बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बच्चों में दमे के हर 8 मामले में से एक का कारण गैस चूल्हा, अब इस पर रोक लगाने का विचार

यह भी पढ़ें- Fact Check: मायापुरी ASI हत्याकांड का आरोपी मुस्लिम नहीं, समुदाय विशेष के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार

Edited By: Shashank Mishra