Move to Jagran APP

Covid-19: मेडिकल टीम की साहस को नासा का रोवर कर रहा सलाम

अगली बार मार्स पर जाने वाला नासा का रोवर दुनियाभर में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे अग्रिम मोर्चे के सभी चिकित्सा कर्मियों को सम्मान दे रहा है।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 02:58 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 02:58 PM (IST)
Covid-19: मेडिकल टीम की साहस को नासा का रोवर कर रहा सलाम
Covid-19: मेडिकल टीम की साहस को नासा का रोवर कर रहा सलाम

केप कैनवरल, एपी। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा है इसका संक्रमण इतना घातक है फिर भी अपनी जान की कीमत  लगा मेडिकल कर्मी फ्रंट लाइन पर तैनात हैं। उनके इस साहस को नासा (NASA) का मार्स रोवर पुरस्कृत कर रहा है। प्रक्षेपण से एक महीने पहले बुधवार को अंतरिक्ष एजेंसी ने  ‘पर्सेवेरेंस (Perseverance)’ नाम के रोवर से स्मारक रूप में एक प्लेट जोड़ने का खुलासा किया। रोवर टीम ने इसे कोविड-19 पर्सेवेरेंस प्लेट का नाम दिया है जिसे पिछले कुछ महीनों में बनाया गया है। 

loksabha election banner

कैलिफोर्निया के पासाडेना में नासा के जेट प्रपल्सन लैब के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर माट वालेस ने कहा, ' लॉन्च की तैयारियों के दौरान फ्रंट लाइन पर तैनात हेल्थ केयर वर्कर हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे थे। वास्तव में वे इस दौर में हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें प्रेरित करते हैं।' उन्होंने आगे बताया कि मार्स के लिए स्पेसक्राफ्ट तैयार करना काफी मुश्किल है लेकिन महामारी के समय यह काम और भी मुश्किल हो गया।'  रोवर पर काम करने वाले लोगों की संख्या में कमी लाने के लिए अतिरिक्त शिफ्ट लगाए गए। कईयों को घर से काम (work from home) करना पड़ा। फ्लोरिडा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद नासा 20 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी में है। यदि यह रोवर मध्य अगस्त तक लांच नहीं हो पाएगा तो इसे 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा जब पृथ्वी और मंगल वापस एक सीध में नहीं आते। दो साल की देरी से अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर का खर्चा आएगा। 

नासा एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडनस्टीन (Jim Bridenstine) ने लोगों से  घर में रहने और ऑनलाइन इस प्रक्रिया को देखने का आग्रह नहीं किया। उन्होंने कहा,' ऐसा लगा कि वे हमारी नहीं सुनते। इसलिए हमने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए कहा और हमें विश्वास है कि वे ऐसा करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates) और चीन भी लाल ग्रह  पर स्पेसक्राफ्ट लांच करने की तैयारी में है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.