Move to Jagran APP

Coronavirus World Updates: अमेरिका में एक लाख से ज्यादा की मौत, कोरोना से खतरनाक और वायरस हैं मौजूद, जानें

अमेरिकी महाद्वीप में अब तक 24 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं और एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 01:59 AM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 01:59 AM (IST)
Coronavirus World Updates: अमेरिका में एक लाख से ज्यादा की मौत, कोरोना से खतरनाक और वायरस हैं मौजूद, जानें
Coronavirus World Updates: अमेरिका में एक लाख से ज्यादा की मौत, कोरोना से खतरनाक और वायरस हैं मौजूद, जानें

वाशिंगटन, एजेंसियां। कोरोना महामारी से अमेरिका में मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी चेताया है कि अमेरिकी महाद्वीप कोरोना महामारी का केंद्र बनता जा रहा है। अमेरिका में इस महामारी से अब तक एक लाख 230 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।

loksabha election banner

अभी प्रतिबंधों में छूट देने का समय नहीं

इस बीच, अमेरिका के लिए डब्ल्यूएचओ के निदेशक कैरिसा एटिनी ने कहा है कि अभी प्रतिबंधों में छूट देने का समय नहीं है। लॉकडाउन के प्रतिबंधों को जल्द हटा लिया जाता है तो मरीजों की तादाद फिर से बढ़ सकती है। अमेरिकी महाद्वीप में अब तक 24 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं और एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 55 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि मृतकों की तादाद तीन लाख 46 हजार से ज्यादा हो गई है। 

कोरोना से भी खतरनाक वायरस मौजूद हैं 

चीन की एक शीर्ष वायरोलॉजिस्ट ने चेतावनी दी है कि खोजे जा रहे नए वायरस तो एक नमूना भर हैं। कोरोना से भी अधिक खतरनाक वायरस मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम मानव जाति को भविष्य में होने वाली महामारी से बचाना है तो हमें जंगली जानवरों में मौजूद वायरसों का पहले से पता लगाना होगा और लोगों को सावधान करना होगा।

चमगादड़ में कोरोना वायरस पर शोध करने वाले शी झेंगली ने सरकारी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वायरस के संबंध में किए गए शोध को लेकर वैज्ञानिकों और सरकारों को बहुत पारदर्शी और सहयोगी होना चाहिए। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की उप निदेशक झेंगली ने कहा कि उस समय बहुत अफसोस होता है जब विज्ञान का राजनीतिकरण कर दिया जाता है। बैट वूमेन के तौर पर विख्यात झेंगली ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया। 

ब्राजील में 807 और लोगों की मौत 

पिछले चौबीस घंटे के दौरान ब्राजील में संक्रमण के 11,687 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह वहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,77,780 हो गई है। देश में एक्टिव केस 2,00,325 हैं। ब्राजील में एक दिन में 807 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों की कुल संख्या 23,622 हो गई है। 

कोरोना वायरस के बारे में अन्‍य जानकारी 

-विपक्ष के सुझावों को नकारते हुए थाइलैंड में आपातकाल 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। चीन के बाद थाइलैंड ऐसा पहला देश था जहां 13 जनवरी को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। -ब्राजील की पांच तेल उत्पादक कंपनियों के कुछ कर्मचारी और ठेकेदार कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

-दक्षिण कोरिया में बस और टैक्सी में अगर सफर करना है तो मास्क पहनना जरूरी होगा। 

-पिछले चौबीस घंटे में चीन में संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं। सभी मरीज विदेश से आए हैं। 

-मक्का को छोड़कर 21 जून से सऊदी अरब में कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। 

-इंडोनेशिया में संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए हैं। 27 लोगों की मौत हुई है। 

    देश   मौतें    संक्रमित मरीज  एक्टिव केस

अमेरिका 1,00,230 17,16,287 11,46,993

ब्रिटेन    37,048 2,65,227 उपलब्ध नहीं

इटली    32,955 2,30,555 52,942

स्पेन    27,117 2,83,339 59,264

फ्रांस    28,530 1,82,722 88,313

ब्राजील  23,622 3,77,780 2,00,325

बेल्जियम 9,334 57,455 32,801

ईरान   7,508 139511 22,566

रूस    3,807 3,62,342 2,27,406

चीन    4,634 82,992 81


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.